Jaya Khandelwal   (Jaya Khandelwal)
782 Followers · 206 Following

khandelwaljaya891@gmail.com
Joined 22 November 2017


khandelwaljaya891@gmail.com
Joined 22 November 2017
12 AUG AT 8:58

सफ़र सुहाना ज़िन्दगी का
धुआ धुआ फैला धुंध का
ये धुंध भी बड़ी मतवाली
आगे बढ़कर चलने का
यूं ही गुर सीखा जाती

-


6 AUG AT 14:58

दूसरों की सफ़लता से सदा जलती
मतलब के लिए पैरों में गिर जाती
एक चेहरे पर कई चेहरे है लगाती

-


6 AUG AT 14:45

मोहे रंग बिरंगी दुनिया बड़ी रास आ रही
तितली के पीछे ना भागों संग हवा मैं बह चली

-


3 AUG AT 15:23

हाथों मे हाथ और हो दोस्तों का साथ
लगे फिर बड़ी सी मुश्किल भी आसान

-


3 AUG AT 15:14

हो दोस्त दोस्ती दोस्ताना
फिर जीवन लगे मस्ताना

-


30 JUL AT 19:19

कलि से फूल बनकर
खार के संग खिलकर
संदेश देते फूल सदा
दे सुख खुद को मिटाकर

-


30 JUL AT 10:34

मोहब्बत वो आईना
भले टूट जाये पर ,
हर टुकडे में दिखाए
अक्स रूह का

-


29 JUL AT 21:56

मेरे जैसा कोई नही ये अहम है
यहि अहम उसका बडा वहम है

-


29 JUL AT 21:29

ज़िन्दगी का होता
अपना अलग ही रंग
है चलना हमें उसके संग संग
ज़िन्दगी का होता अपना
अलग ही अंदाज़
मिला ज़िन्दगी से हाथ ,
ना हो मोहताज
फिर ज़िन्दगी ना लगे बेरंग

-


29 JUL AT 16:03

भीग रहीं थी यादों की बरसात में
तुझे याद किया आँखों की चिलमन में

ये कजरा भी बड़ा बेरहम निकला
न जाने यादों के साथ कहाँ बह गया

झील सी आँखो में ना हमें तैरना आया
यादों के बवंडर में पलको ने किनारा किया

भीगा सावन तन को तो भिगो रहा था
गुस्ताखी माफ, ये मन किसी को ढूंढ रहा था

-


Fetching Jaya Khandelwal Quotes