{Utk@®Sh}... N. S£n..   ({UtKARSh})
336 Followers · 126 Following

Utkarsh ke alfaaz..🥰
Joined 5 April 2019


Utkarsh ke alfaaz..🥰
Joined 5 April 2019
17 APR AT 22:34

मेरे शेरों को आग लगे ।
अगर वो किसी और के गले लगे ।।

रूठ कर जाना ये बता रहा था ।
हम मनाएं और फिर गले लगे ।।

अक्सर मोहब्बत में देखा हमने ।
अरसे हो जाते हैं, लोगों को गले लगे ।।

खैर मिलाया हाथ हर एक से अच्छा है ।
मगर जब हमसे मिले तो गले लगे ।।

-



दिन पर दिन चढ़ते जा रहे हैं ।
जिंदगी को हम पढ़ते जा रहे हैं ।।

वक्त मेरा भी आएगा ये सोचकर ।
अब बस खुद को गढ़ते जा रहे हैं ।।

कुछ ख्वाब अधूरे हैं अब तलक ।
उन्हें भी अब मढ़ते जा रहे हैं ।।

आज बिखर गए कल की सोच में ।
मगर अब आगे बढ़ते जा रहे हैं ।।

-


3 JUL 2023 AT 22:45

परिंदों को उड़ा कर खुद कैद हो गए ।
ये लोग फिर भी कहते हम आजाद हो गए ।।

-


28 APR 2023 AT 9:58

मेरे दिल में भी है, उदासी अगर देखो तुम ।
चेहरे से तो हमेशा मुस्कुराते ही नजर आएंगे हम ।।

-


28 APR 2023 AT 4:11

हाल ए दिल ना पूछे कोई ऐसे ।
फिर अपने पराए सब एक जैसे ।।

-


25 APR 2023 AT 23:23

वो नहीं जानता तो क्या हुआ ।
कम से कम एहसास तो हुआ ।।

-


20 APR 2023 AT 18:59

उनसे क्या उम्मीद करें सभी ।
जो हाल भी ना पूछे कभी ।।

-


11 APR 2023 AT 22:59

दूरियों से डर गए हम ।
बात नज़दीकियों की कर गए हम ।।

-


10 APR 2023 AT 20:00

हमारी ज़िन्दगी आसान तो है नहीं ।
कश्ती में बैठकर भी डर लगता है कहीं ।।

-


8 APR 2023 AT 22:08

सच कहते थे तुम ।
मतलबी है दुनिया और तुम ।।

-


Fetching {Utk@®Sh}... N. S£n.. Quotes