इक बगल में चाँद होगा
इक बगल में रोटियाँ
इक बगल में नींद होगी
इक बगल में लोरियाँ
हम चाँद पे रोटी की चादर
डाल कर सो जाएँगे
और नींद से कह देंगे
लोरी कल सुनाने आएँगे-
ना चाहत के अंदाज़ अलग,
ना दिल के जज़्बात अलग…
थी सारी बात लकीरों की,
तेरे हाथ अलग...मेरे हाथ अलग।
~पियूष मिश्रा❤️
-
इक बगल में डिग्री होगी, इक बगल में नौकरी
इक बगल में ऑफर लेटर, इक बगल में सैलरी,
हम नौकरी के दिनों में चादर तान कर सो जाएंगे
और सैलरी से कह देंगे, तुमको खुद मनाने आएंगे,
इक बगल में बुदबुदाती शायरी हो जाएगी
इक बगल में खिलखिलाती डायरी हो जाएगी,
हम शायरी के दम पे दोस्तो को रुलायेंगे
और डायरी के पन्ने लिख लिख यूँ भर जाएंगे,
मुझे परवाह नही जो कोई सुनने ना आएगा
तय कर लिया जो आएगा, वो फिर कहीं ना जाएगा,
याद रखना फिर मुझे यूँ लाज़मी हो जाएगा
चाह कर भी भूल पाना नामुमकिन हो जाएगा....-
तुम पूछोगे, तब न बताऊँगा,
तुम चाहोगे, तब न आऊँगा,
आ भी गया तो क्या,हाल पूछोगे,
कैसे गुजारे दिन,ये मलाल पूछोगे,
तुम बिन वक़्त गुजरे कैसे, सवाल पूछोगे,
रहने दो मेरी जान,तुम मेरा नाम पूछ दोगे?-
वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमें त्योहार की महक ना हो
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जिसमें दिलबर की चहक ना हो
वो काम भला क्या काम हुआ
जो इंसानियत पर वार करे
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जो जात पात की बात करें
वो काम भला क्या काम हुआ
जो उफ़ करने से थम जाए
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जो बस कहने से रुक जाए
वो काम भला क्या काम हुआ
जो पाई पाई मोहताज करे
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जो पल में जीना आसान करे
वो काम भला क्या काम हुआ
जो रंगा ना हो इन्कलाब से
और वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जो सजा ना हो मीठे ख्वाब से-
वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमें इंसान का सारथी हो
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जिसमें इंसान ना सर्वार्थि हो
वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमें इंसान ना रोया हो
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जिसमें स्वाभिमान ना खोया हो
वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमें ना स्वमं का लहू बहे
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जिसमें इंसान ना दर्द सहे
वो काम भला क्या काम हुआ
जो झुक झुक के सब करते हो
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जो छुप छुप के सब करते हो
वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमें इंसान ही थक जाए
वो इश्क भला क्या इश्क हुआ
जिसमें हर पल ही शक जाए-
वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमे लहू न महकता हो,
वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ
जो इक चुम्बन में थकता हो!!!-