Abhinav Yadav   (AbbiNeh)
19 Followers · 4 Following

Joined 22 February 2018


Joined 22 February 2018
25 JAN AT 23:19

यूंही नही ज़ुबान मेरी तेरा नाम लेती l

जरूर तूने ही मेरे दिल में घर कर लिया है ll

और नजाने कितने ही पल हमने सब्र से काटे हैं l

तेरी एक छुअन ने आज बेसब्र कर दिया है ll

-


30 MAR 2023 AT 6:54

राम तपस्वी राम तेजस्वी और कृपालु जन हैं राम।
मर्यादा पुरुषोत्तम हैं वो जग मे प्यारे सबसे राम।।
जग के पालनहार वही हैं कौशल्या जने सबके राम।
सूर्यवंश के गौरव हैं वो दशरथ के नंदन है राम।।

सत्य आहिंसा नीति वीर वह रघु कुल दीपक राजा राम।
और प्रजा को सबसे प्यारे सब मे श्रेष्ट शाश्वत राम।।
निष्ठा अनुशासन प्रिय वह कड़े परिश्रमी योगी राम।
प्रेम की धारा बहती जिसमे है ऐसे जितक्रोधी राम।।

सर्वगुण सम्पन्न सदैव ही जनक नंदनी सिया के राम।
गृहत्यागी बन चले विपिन मे कैकयी के अज्ञाकारी राम।।
सदाचार व कृतज्ञ हमेशा हैं सर्वोत्तम सबमे राम।
परम कृपालु परम पूज्य वह जग में सर्वतीर्थमय राम।।

-


14 SEP 2022 AT 8:35

मुहब्बत की तपिश ऐसी की सब कुछ राख कर डाला।
जला कर वो गया था खुद को मैने खाक कर डाला।।

-


28 JUL 2022 AT 22:44

यूं तेरा हमसे मूंह फेर लेना ना काफ़ी।
सनम चाहो तो खुद ही खंजर से मारो।।
तड़पते हुए को क्यों तड़पा रहे हो।
तड़प की तपिश को बस पल में मिटा दो।।

-


16 JUL 2022 AT 2:02

तस्वीर तेरी देखा करे हैं।
तुझीसे मोहब्बत हम बस करे हैं।।
है काफ़ी नहीं अब तेरा दूर रहना।
जाने दूर कितने सितम हम सहें हैं।।

-


5 JUN 2022 AT 22:48

बेधड़क जिंदगी की वो शामें थी सहीं
जिनमे साथ मेरे था तू कहीं अनकहीं
बिन देखे तुझे रातें कटती ना थी
बिन तेरे ये सुबह मेरी होती ना थी

चाहतों में तेरे खुदको भूला यूंही
नींद आंखों में कम ज्यादा तू थी बसी
जो चला था सफर वो सफर था सही
जो तू संग नही तो सफर भी नही

आज भी जब भी शामों में आए तू नजर
बाहों में भर के कसने को चाहूं इस कदर
बंद आंखों से आंसू बहे तो सही
तेरी यादों में तन्हा न रहना अब सही

गुजारें हैं ये पल बिन तेरे इस कदर
राख की तरह हूं मैं जला हर पहर
टूट जाने को फिर से खड़ा आज भी
तू आके फिर से मुझको छोड़ जाए तो सही

-


2 MAY 2022 AT 23:00

ये तेरी अदायें है जो कुछ कर रहीं हैं ।
यूंही तो नहीं हममें छाया नशा है ।।
यूं पलछिन तुम्हारी ही चाहत है अब तो ।
सनम दूर रहना भी अब इंतहान है ।।

ये ख़्वाबों में तेरा नज़र ऐसे आना ।
क्या इसमें भी कोई तिलिस्म तेरा है ।।
है जो भी था दिल में बयान कर चुके हैं ।
न अब इसमें तुमसे कोई राज़ छिपा है ।।

है ख्वाइश की तुम्ही हो मेरे सफर में ।
सफर अब अधूरा तेरे बिन मेरा है ।।
समझ लेना खुद अब न फिर से कहेंगे ।
ये दिल जो था मेरा अब तेरा हुआ है ।।

तू जन्नत मैं चाहत में तेरे यहां हूं ।
तू बारिश मैं तुझमें सिमटने खड़ा हूं ।।
जहां से तू गुज़रे गुज़रना मुनासिब ।
मेरे दिल को छू लेना ये तेरी अदा है ।।

-


15 APR 2021 AT 23:25

यूँही ख्वाबों मे तुम मेरे आते नहीं ।
यूँही आकर मुझे यूँ सताते नहीं ।।
चाहते अब भी होंगी उधर इस कदर।
यूँही बंद आँखों मे तुम समाते नहीं ।।

आती जब भी नींद है मुझको बस एक पल।
उस ही पल मे तुम्हारा भी आना वहीं ।।
ढूँढता फिर रहूँ तुमको हर पल मे यूँ ।
तुम्हारा यूँ गुम हो जाना नही है सही ।।

हालात उधर भी कुछ ऐसे हीं हैं....

कुछ अधूरे से पल तेरे गुज़रे हैं यूँ ।।
चाहते मेरी तुममे है बढ़ने लगी ।।
खुदकी तन्हाइयों मे मुझे ढूंढते ।
आ ही जाते हो तुम मेरे पल मे यूँहीं ।।

जिंदा रह कर भी जीना था सीखा जहाँ ।
उस ही पल मे भी जीना हो चाहते अभी ।।
खुद से दूर मुझको रखते हो क्यों इस कदर ।
बिन मेरे तुम धड़कना तक जानते नहीं।।

-


8 MAR 2021 AT 11:06

नर में रूप स्वयं श्री नारी।
कर्म स्वरूप स्वयं श्री नारी।।
भगवत अनुभूति श्री नारी।
है चंदन पवित्र श्री नारी।।

प्रत्यंचा का मान श्री नारी।
चीर का सम्मान श्री नारी।।
जग जन की पहचान श्री नारी।
विश्व का कल्याण श्री नारी।।

सौंदर्य का अभिमान श्री नारी।
विश्व कीर्ति मान श्री नारी।।
प्रथम पूज्य जग मे श्री नारी।
सर्वोत्तम धाम श्री नारी।।

-


17 FEB 2021 AT 10:46

Ghar me aayi pari pyaari

Ek phool si naajuk kali ki Jaisi
Hai muskaaati pariyo Jaisi
Unn ke gole se bhi naajuk
Twacha hai uski pankhuriyo Jaisi

Ghar me laayi khusiya saari
Hai wo uski daadi ko pyaari
Bua usko kabhi uthati
Kabhi chacha sang udti gaati

Hai Dil me jaage Armaan saare
Naam rakhenge milkar saare
Pyaar se to pari hi rahegi
Jag ki hogi madam dulari

Khel khilone kapde baaje
Bitiya ke liye naye hain saare
Sab dekhke usko ghur ghur ke
Soche ye sab itne saare

Dada usko god me leke
Loriya sunaye haste gaate
Nana usko sang leke
Saer pe jaate haste gaate

Dadi usko sang khilaati
Sang ghumati upar niche
Nani usko leke jaati
Apne sang gaati sulaati

Thak kar jab wo sojaati
Maa aake usko puchkaati
Selfie lenge sang me uske
Aakhir hai maa ki sabse dulaari

-


Fetching Abhinav Yadav Quotes