पिछले 6 सालों में मुझसे सच्ची दोस्ती अगर किसी ने निभाई है तो वो है मेरी किताबें और मेरा गिटार।उनकी सजीवता का बहुत ही गहरे स्तर पर मैनें आभास किया है। शायद हर कोई कर सकता है बशर्ते वो भी उनके साथ निष्कपट और निस्वार्थ भाव से कुछ समय बिताए। बीते 6 सालों में जब भी अकेलेपन ने मुझे कचोटा, परेशान किया तब बस इन दोनों का ही निस्वार्थ साथ मुझे मिला। किताबों ने, गिटार ने कभी मुझसे ये नहीं कहा कि वो व्यस्त हो गए हैं, उन्होंने कभी मुझसे ये नहीं कहा कि उनकी जिंदगी में ज़िम्मेदारियां बढ़ गई हैं। जब भी कभी किताबों को या फिर गिटार को हाथ में उठाया तो ऐसा लगा जैसे वो मुझे बस प्यार से इस बात का अहसास दिला रहे हैं कि मेरे साथ भी कोई है। रिश्तेदारों के पास, दोस्तों के पास कई बहाने हैं,कुछ जायज कुछ नाजायज वजहें हैं दूर चले जाने की, समय ना दे पाने की। इन वजहों पे अब मैंने विचार करना छोड़ दिया है। एक बेहद ही गंभीर स्वीकृति मेरे भीतर व्याप्त हो चुकी है विछोह, विरह , दुराव और अलगाव को लेकर। स्वीकृति, जो शायद कई लोगों को तटस्थता का आभास भी दे सकती है। अपनी स्वीकृति और तटस्थता का अंतर मैं किसी को समझाना नहीं चाहता। — % &वैसे भी हर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत सोच से ही हमेशा दूसरे की सोच और जीवन का आकलन करता है। रही बात किताबों और गिटार की,तो उनसे दोस्ती निभते रहे और मैं उनके लिए समय जितना निकाल सकूं उतना ही अच्छा। बाकि उनकी तरफ से तो साथ हमेशा निभता ही रहा है भले ही मैंने कभी उन्हें नजरअंदाज किया हो ।— % &
-
चल रहा हूँ
किसी मंजिल की गुज़ारिश नहीं
बस चलने की ख्वाहिश है
पूरे जोशे जुनून के साथ।
... read more
If we really want to heal ourselves there must be something done necessarily on the level of energy, not just on the level of thoughts or on the level of body
-
I doubt that people who are always running after money will truly understand the meaning of luxury. They might confuse materials and the accessibility to modern amenities, gazettes with luxury and comfort but this is not so. A person sitting in an air-conditioned room, working incessantly for a client in a night shift without wanting to do it can't say he is living a luxurious life. A farmer sweating in the field on a summer afternoon and enjoying the supper with his family in a small room can say he is living a luxurious life.
-
विश्वास फिर खंडित हुआ है
किसी अपने ने ही मुझको छला है
खोला जिसके लिए घर, हृदय का द्वार
आघात उसी ने प्रबल मन पे किया है
क्या था असल में रूप उसका
कितना नकली भाव था उसका
छद्म वेश, छद्म भाव
छद्म ही आदर सत्कार था उसका
-
सूरज और चांद के साथ आप उम्मीद जोड़ते हैं, विरह और उत्साह सब जोड़ते हैं। पर ये सब साहित्य के तहत ही संभव हो पाता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चांद और सूरज को देखेंगे तो वो एक मात्र वैज्ञानिक घटना लगेगी। और कुछ भी नहीं। साहित्य आपके जीवन में रस ऐसे ही भरता है। मानव जीवन में विज्ञान की काफी महत्ता है, परंतु बिना साहित्य और कला के मनुष्य जीवन बिल्कुल ही नीरस और बेजार हो जाएगा और उस नीरसता को भर पाने में विज्ञान कतई भी सक्षम नहीं।
-
If you are joyful and then money comes into your life, money will contribute to making your life joyful. But if you think that earning just a good amount of money can make you joyful, then probably you are going to make your life miserable
-
When it comes to content these days, most creators (so-called creators) focus on trending things, news. Hoping to gain views, likes, and shares by indulging in trend riding. However, this never felt right to me. As a creator, one must focus on the things that they want to create, never to please the crowd or to do something that will guarantee wide viewership. Also, if I have something new to offer someone, that is far better than offering something that is available on every other platform or channel.
-
People flaunt so much their busy schedule, their lack of "me" time, their regression in health while pursuing goals, achieving goals, fulfilling ambitions. Their deceit, cruelty , dishonesty and lack of integrity all become justifiable until the crisis doesn't set in. A crisis in health, relationship or in finance. For some even a crisis is not enough. They start blaming others for their situation when the crisis happens. They become superstitious, ignoring their own responsibility. Responsibility, that they should have taken before. Only a few go within and sense everything that is happening to them, be it in health, in finance or in life is not the making of others, but of their own. And the sooner the person realizes this the better he starts transforming his life and others around him.
-
हर उस परंपरा को जड़ से मिटा देना आवश्यक है जो कि कहने को तो बस सभ्यता का विकास करती है पर असल में मानवता का भीतर से हनन करती है
-