QUOTES ON #पहला_और_आखिरी_प्यार

#पहला_और_आखिरी_प्यार quotes

Trending | Latest
14 AUG 2020 AT 1:18

आप सुंदर जरूर हैं शकल से
हम प्यार करते आपके दिल से
आपकी यादे जुड़ीं हैं हर पल से
करते हैं हम बेइंतेहा प्यार आप से
भीड़ रहे हैं हम अपनी तकदीर से
विनंती करते हैं हम भगवान से
हमसे हो जाए प्यार आपको फिर से

-


30 JUL 2019 AT 22:36

जो पहली और आख़री बार होता है
शायद वही सच्चा प्यार होता है ❤️

-


13 JAN 2020 AT 10:31

ये सर्द हवाएं,
ये बारिश का मौसम..
उन पर कहर बरसाती हुई
तेरी यादे😍

-


30 JUN 2020 AT 2:13

आज उसकी एक तसवीर मेरे नज़रों के सामने आई,

अल्फाजों ने कहा बददुआ दूं।
मगर होठों ने रोक लिया।।
जज्बातों ने कहा बेह लूं।
मगर नज़रों ने डूबने ना दिया।।
दिल ने कहा चूम लूं।
मगर सोच ने मुंह फेर लिया।।
💔💔

-


30 APR 2020 AT 18:48

**पहला प्यार**
तुझे शब्दों से बयां करूं ऐसा मेरा प्यार नहीं....
तू ख्वाब है और तुझे ख्वाब में ही रहने दूं
ऐसा मेरा प्यार नहीं....
तू ढलते हुई शाम की तरह है और तुझे ढलने दूं
ऐसा मेरा प्यार नहीं....
तू मेरी जिंदगी है पर तू अपनी जिंदगी को खो दे
ऐसा मेरा प्यार नहीं....
तुझे ना पा सकी पर तुझे मैं भूल जाऊं
ऐसा मेरा प्यार नहीं....
तु मेरा पहला प्यार है और मैं तुझे आखरी बना दूं
ऐसा मेरा प्यार है....

-


23 MAY 2019 AT 11:43

पहला और आखिरी क्या होता है !
प्यार तो आखिर प्यार होता है !!
💌

-


20 FEB 2020 AT 8:09

मेरी नजरें तुझसे मुखातिब होने को कुछ यूँ बेकरार हैं
जैसे तु ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हैं...

-


11 JUN 2020 AT 15:49

Pahla pyar ko Aakhiri tk nibhana chahtA tha
Bchpan ke pyar ke sath jindgi savarna chahtA tha
Nasib wale hy wo log Jinhone phle pyar ko antim saas tk nibhaya hy
Har kisi ki avkaat nahi Jisne
bchpn k pyar ko apne jivan ka humsafr manaaya hy

✍️✍️ YOGESH tandan ✍️✍️

-


22 MAR 2020 AT 11:07

उनका मिलना थोड़ा मुश्किल है....
बीच में है बाधाएं बड़ी,
वह पहला अक्षर वर्णमाला का मैं आखरी सा शब्द प्रिय.......

-



नहीं दिखोगी,
कम दुःखोगी।

जितना दिखोगी,
उतना दुःखेगा।

न तुम दिखोगी,
न दिल दुःखेगा।

-