कब से कहने की हिम्मत जुटा रही हूं
कि तुमसे मोहब्बत है कितनी
पर जाने आज ऐसा क्या हुआ
कि दिल ने कहा, कह ही डालूं ...
जब किताब के पन्नों की सफेदी
तुम्हारे चेहरे पर चमकती है
तो दिल रुक सा जाता है ...
जब हंसी की एक ठंडी लहर
मेरे कानों तक आती है
तो वक्त थम सा जाता है ...
जाने आज ऐसा क्या हुआ
कि दिल ने कहा, कह ही डालूं
कि कितनी मोहब्बत है तुमसे
कितनी मोहब्बत है तुमसे ....
💌-
जग करता हैं प्रेम, प्रेम पाने के लिए ..
इन्होंने किया प्रेम, प्रेम सम... read more
कुछ रिश्ते ताउम्र हल नहीं होंगे ..
जो आज तुम्हारे हैं वो कल नहीं होंगे ...
✒ 💔
जो आज हमारे हैं वो कल भी हमारे ही होंगे ..
बस, कुछ रिश्तो के नाम बदले होंगे ..
जो आज दोस्ती में बेनाम है ..
कल उनके भी प्यार भरे मुकाम होंगे ...
✒ 💞
-
सुनो...
कितने एक जैसे हैं ना हम ..
क्योंकि ना तो तुम्हारा गुस्सा कम होता है ..
और ना ही तुम्हारे लिए मेरा प्यार ..
💌
-
Main hale tk eina paani vi ni pita..
Jinne k main Tere pichhe hanju pi gya...
💦-
सुनो,
ये नजरें, जो तुम पर आकर ठहरी है ..
सुन लो इन्हें, ये तुमसे कुछ तो कह रही है ...
💌-
सालों की मोहब्बत के बाद ..
इक रोज़ वो उससे पूछता है ..
कि इस इश्क की रज़ा क्या है ..
क्योंकि शायद अब उसे भी पता है ..
कि हासिल करने को बचा ही क्या है !!
#जिस्मानीमोहब्बत-
इक रोज वो हमसे कहते कि
हां, खौफ़ है हमें तुम्हारा ..
पर इतना भी नहीं कि
रिश्ता तोड़ दे हम हमारा ..
💌-
बड़े बेआबरू होकर वो हमसे कहते हैं
कि अब हमारा मिलना मुनासिब नहीं है
जानते हैं क्यों ? ..
क्योंकि शायद अब उनके दिल पर
हमारा इश्क काबिज़ नहीं है !!
💔-
इम्तिहान है शायद हमारी मोहब्बत का ..
तभी तो इस कदर रूह जल रही है ..
पर फिर भी आंखों में मोहब्बत पल रही है !!
💌-