Pooja Poonia   (Pooja Poonia ♡)
126 Followers · 31 Following

read more
Joined 22 October 2018


read more
Joined 22 October 2018
1 AUG 2019 AT 11:54

कब से कहने की हिम्मत जुटा रही हूं
कि तुमसे मोहब्बत है कितनी
पर जाने आज ऐसा क्या हुआ
कि दिल ने कहा, कह ही डालूं ...

जब किताब के पन्नों की सफेदी
तुम्हारे चेहरे पर चमकती है
तो दिल रुक सा जाता है ...

जब हंसी की एक ठंडी लहर
मेरे कानों तक आती है
तो वक्त थम सा जाता है ...

जाने आज ऐसा क्या हुआ
कि दिल ने कहा, कह ही डालूं
कि कितनी मोहब्बत है तुमसे
कितनी मोहब्बत है तुमसे ....
💌

-


26 APR 2019 AT 11:01

कुछ रिश्ते ताउम्र हल नहीं होंगे ..
जो आज तुम्हारे हैं वो कल नहीं होंगे ...

✒ 💔

जो आज हमारे हैं वो कल भी हमारे ही होंगे ..
बस, कुछ रिश्तो के नाम बदले होंगे ..
जो आज दोस्ती में बेनाम है ..
कल उनके भी प्यार भरे मुकाम होंगे ...

✒ 💞

-


30 JUL 2019 AT 23:45

सुनो...
कितने एक जैसे हैं ना हम ..
क्योंकि ना तो तुम्हारा गुस्सा कम होता है ..
और ना ही तुम्हारे लिए मेरा प्यार ..
💌

-


30 JUL 2019 AT 0:34

Main hale tk eina paani vi ni pita..
Jinne k main Tere pichhe hanju pi gya...
💦

-


20 JUL 2019 AT 20:00

सुनो,
ये नजरें, जो तुम पर आकर ठहरी है ..
सुन लो इन्हें, ये तुमसे कुछ तो कह रही है ...
💌

-


20 JUL 2019 AT 19:47

दो जिस्म, एक जान हो जैसे
💌

-


20 JUL 2019 AT 19:34

सालों की मोहब्बत के बाद ..
इक रोज़ वो उससे पूछता है ..
कि इस इश्क की रज़ा क्या है ..

क्योंकि शायद अब उसे भी पता है ..
कि हासिल करने को बचा ही क्या है !!

#जिस्मानीमोहब्बत

-


14 JUL 2019 AT 17:05

इक रोज वो हमसे कहते कि
हां, खौफ़ है हमें तुम्हारा ..
पर इतना भी नहीं कि
रिश्ता तोड़ दे हम हमारा ..
💌

-


14 JUL 2019 AT 11:25

बड़े बेआबरू होकर वो हमसे कहते हैं
कि अब हमारा मिलना मुनासिब नहीं है
जानते हैं क्यों ? ..
क्योंकि शायद अब उनके दिल पर
हमारा इश्क काबिज़ नहीं है !!
💔

-


13 JUL 2019 AT 20:10

इम्तिहान है शायद हमारी मोहब्बत का ..
तभी तो इस कदर रूह जल रही है ..
पर फिर भी आंखों में मोहब्बत पल रही है !!
💌

-


Fetching Pooja Poonia Quotes