शौक, सपने और ख्वाहिश
अब ये सब सुन कर हंसी आती है!!
की कभी ये सब भी हुआ करता था..-
#Https://nojoto.com/
#Instagram 👉 #srgupta_के_कलम_से ✍️ 📲
#Nojotoapp �... read more
चलो वक्त ने इतना तो सिखाई दी है
तुम हो कि नहीं हो
इस बात का एहसास दिला ही दिया है-
मोहब्बत मेरी अधूरी रह गई
पर दिल में सुकून है...
तू आज भी मेरा है
ये सुन कर तुझसे मोहब्बत फिर हो गई-
...ये आशु है...
ज्यादा दिन तक रहेंगे नहीं
और हां फिक्र मत करो
तुम्हारे लिए अब कभी बहंगे नहीं-
अभी हालात अच्छे है तो...??
कभी हाल चाल पूछ लिया करते हैं अपने
जनाब ये मतलबी दुनियां है...!!
यहां अपने ही अपने से जलते है-
यूं तो गांव और शहरों में
बहुत फर्क है यार
पर एक बात है
जो हमारे गांव में है वो बात शहरों में नहीं है-
जो हासिल किया है
उसे हासिल कर के भी पा ना सके
ये जिंदगी है जनाब है
सिर्फ चंद लम्हा ही साथ है
बाकी तो मौत का हमें भी इंतजार है-
ए जिंदगी थोड़ा तो सब्र कर
अभी तो इंतिहान बाकी है
यूं तो कुछ पल की मुलाकाते हुई है
अभी तो मौत को गले लगाना बाकी है-
जो अपने स्वाभिमान की रक्षा
खुद नहीं कर सकता
उसके जीवन में जीने का
कोई लक्ष्य नहीं होता-