शादी के बाद लड़कियां तो सिर्फ घर छोड़ती है
पराए तो अकसर लड़के हो जाते है शादी के बाद।-
रिश्तों में एक आंधी आयी कुछ इस तरह,
करा गई वो अपनों से रूबरू.......
अपनों ने हाथ थाम लिया......
परायों को अपने साथ उड़ा ले गई।।-
लफ्ज़ कहतें हैं,चोट खाए हो,
धड़कने कहती हैं,दिल पे छाए हो,
थोड़ा तो रखो काबू,इन निगाहों पर,
दुनिया वाले कहतें हैं,अपने नहीं पराए हो।
-
तुम क्या जानो हम,
राज़ कितने हैं दिल में दबाये चले..
नही अपना कोई इस भीड़ में मेरा,
मेरे साथ हैं सफ़र में पराये चले....
उड़ने को तो पर तैयार हैं लेकिन,
हम बोझ हैं कन्धों पे उठाये चले..
क्या शिकवा किसी से करें ना साथ देने का,
बिन रौशनी मेरे संग ना मेरे साये चले....-
नींद सिराहने बैठी है,
मैं उससे हूँ मुंह फेरे हुए.
वो जो ख़्वाब दिखाती है,
मेरे होकर भी ना मेरे हुए..
ये एहसास हुआ है आज,
के तेरे जाने के बाद...
सिर्फ अंधेरे हैं मुझको घेरे हुए,
जैसे एक अरसा हुआ हो सवेरे हुए....-
गैरों से लगाव और अपनों से दूरी,
ये हमारी बेवकूफी का सबसे बड़ा सुबूत देता है...-
बैठे बैठे खो गया तुझको अपना बना गया
ना जाने कहां खो गया तुझको 2 बच्चो की मम्मा बना गया
अब तो प्यार कम, बच्चो को देख मुस्कुराने लगा
अपना बचपन अपनो में जीने लगा
मम्मा अाई कान के नीचे बजाई,
बोली अकेले में क्या मुस्कुरा रहा
कब से बुला रही तुझको नहीं सुना रहा
मम्मा को कौन बताए तेरा नाती खेला रहा
यही है जवानी की कहानी , सब ने हमें सुनाई
आज की बात है वह दो बच्चो के साथ है
मिला बोली मामा को नमस्ते करना है
याद आए वो सपने, जो थे कभी अपने
टूटे ऐसे जैसे कांच के दस टुकड़े
यही है जवानी की प्यार की कहानी ,
जो ना हुवे किसी के अपने,
अपने हुवे आज पराए ।।
।।अनिल प्रयागराज वाला।।-
दूसरे ही काम आए, मेरे अपनों ने तो मुझे छोड़ दिया।
आजीवन विश्वासघात किया और मुझको तोड़ दिया।
परायों ने निःस्वार्थ मेरी मदद व सहायता की है यारों।
अपनों ने हर बार मेरी अंतरात्मा को झकझोर दिया।
पराए आए और बिना किसी रिश्ते के रिश्ता निभाया।
अपनों ने अपनी दुहाई देके मेरा रास्ता ही मोड़ दिया।
पराए मेरे डूबते वक्त में तिनका बन आए और संभाला।
अपनों ने बुरे वक्त में हाथ थामा और फिर मरोड़ दिया।
अपनों ने अपने मन के अनुसार ही अपनापन दिखाया।
जब मन किया अपनाया और मन भर गया छोड़ दिया।
गलती से कोई गलती हो गई तो आजीवन ताना दिया।
मुश्किल से संभलते थे हम, उन्होंने उम्मीद तोड़ दिया।-
जो बिना बोले ही मिलने आए वो मेरे अपने थे
वरना कुछ लोग वादा करके भी मिलने न आए-