Anil Kumar Singh   (अनिल प्रयागराज वाला)
1.8k Followers · 5.6k Following

read more
Joined 13 September 2019


read more
Joined 13 September 2019
7 APR 2022 AT 13:02

Badi ajeeb kashmakas me hai jindagi
Mohabbat bhi tumse aur nafarat bhi tumse hai jindagi
Kash parai hoti to chhod bhi deta tujhe jindagi
Apna bana k muh mod bhi leta .... jindagi

-


5 APR 2022 AT 21:18


Apna bhi gurur hai
Kisi pe na majboor hai
Chhal chhalawe se dur hun mai
Husn par na majboor hun mai

-


4 APR 2022 AT 15:40

Teri har Tamanna ko khak me Mita dunga
Mujhe kabra me gadane walon ko rakh me Mila dunga

-


19 NOV 2020 AT 19:39


वक्त की करवट ने तुझे समुंदर से आसमान बना दिया
मै धरा तुझको निहारूं चारों ओर ,तूने मुझे नमूना बना दिया

चांद तारों के बीच करता है हर रात हसीन
भूल गया तू अपनी धरा अपनी जमीन

मेरे साथ बिताएं पल दो पल को भाप बना दिया
बंजर सी हो गई जिंदगी को खिलौना बना के छोड़ दिया


-


9 NOV 2020 AT 15:43

आसमान में जितने चांद सितारे है
उतने हमराज हम तुम्हारे है

-


25 OCT 2020 AT 16:36


कभी मेरे ख्यालों में गुम थी तुम
आज अकेले खुश हो तुम
काश मै भी तेरे बिन खुश होता
तो जनाजा मेरा तेरे सामने ना होता
बस गुजारिश तुझसे इतनी है
मुस्कुरा के मेरा जनाजा विदा होता

-


1 JUL 2020 AT 23:53

आंसूओं की भाषा अजीब है
बिना कुछ कहे सबसे करीब है
कौन कहता है तू गरीब है
तेरे एक -2 आंसू से ही,
हम नेता अमीर है

-


26 JUN 2020 AT 22:31


अपना कहकर भूल गया ,
नए रिश्तों में झूल गया ।
वर्षों का रिश्ता पल भर में टूट गया,
बातों बातों में सब कुछ छूट गया ।
चल रही सांसे उसकी याद में,
वो कब का भूल गया ।
आंखों में अश्क यादों में खुद को छोड़ गया ।
ये कंगना, बिदियां सब उसकी यादें
उसे याद भी नहीं, वो हसीन रातें
बस अपना कहकर भूल गया ,
नए रिश्तों में झूल गया ।

-


22 JUN 2020 AT 13:35

मेरे यादों का बसेरा, बताना तू सबको अंधेरा
सुनाना मेरी कहानी तू जब होगा सवेरा
सबको बताना हकीकत, मै मरा नहीं मार दिया मुझको अंधेरा
नाम किस किस का लूं ,
चंद लोगों ने बुझाई बत्तियां , किया चारों तरफ अंधेरा
आ रहा हूं मां डराता है मुझको अंधेरा
आ रहा हूं मां डराता है मुझको अंधेरा

-


16 DEC 2019 AT 22:48

जब भी करवट बदलों एक बार याद कर ही लेना
पूस की रात में बिस्तर की गलन सह ही लेना
छोटी छोटी आदतें अपनी अब बदल भी लेना
इन्हीं आदतों से किसी और को ना रिझाने लगाना

-


Fetching Anil Kumar Singh Quotes