Badi ajeeb kashmakas me hai jindagi
Mohabbat bhi tumse aur nafarat bhi tumse hai jindagi
Kash parai hoti to chhod bhi deta tujhe jindagi
Apna bana k muh mod bhi leta .... jindagi-
कृपया यह सिर्फ लेख है उसी नजरिए से द... read more
Apna bhi gurur hai
Kisi pe na majboor hai
Chhal chhalawe se dur hun mai
Husn par na majboor hun mai-
Teri har Tamanna ko khak me Mita dunga
Mujhe kabra me gadane walon ko rakh me Mila dunga-
वक्त की करवट ने तुझे समुंदर से आसमान बना दिया
मै धरा तुझको निहारूं चारों ओर ,तूने मुझे नमूना बना दिया
चांद तारों के बीच करता है हर रात हसीन
भूल गया तू अपनी धरा अपनी जमीन
मेरे साथ बिताएं पल दो पल को भाप बना दिया
बंजर सी हो गई जिंदगी को खिलौना बना के छोड़ दिया
-
कभी मेरे ख्यालों में गुम थी तुम
आज अकेले खुश हो तुम
काश मै भी तेरे बिन खुश होता
तो जनाजा मेरा तेरे सामने ना होता
बस गुजारिश तुझसे इतनी है
मुस्कुरा के मेरा जनाजा विदा होता-
आंसूओं की भाषा अजीब है
बिना कुछ कहे सबसे करीब है
कौन कहता है तू गरीब है
तेरे एक -2 आंसू से ही,
हम नेता अमीर है
-
अपना कहकर भूल गया ,
नए रिश्तों में झूल गया ।
वर्षों का रिश्ता पल भर में टूट गया,
बातों बातों में सब कुछ छूट गया ।
चल रही सांसे उसकी याद में,
वो कब का भूल गया ।
आंखों में अश्क यादों में खुद को छोड़ गया ।
ये कंगना, बिदियां सब उसकी यादें
उसे याद भी नहीं, वो हसीन रातें
बस अपना कहकर भूल गया ,
नए रिश्तों में झूल गया ।
-
मेरे यादों का बसेरा, बताना तू सबको अंधेरा
सुनाना मेरी कहानी तू जब होगा सवेरा
सबको बताना हकीकत, मै मरा नहीं मार दिया मुझको अंधेरा
नाम किस किस का लूं ,
चंद लोगों ने बुझाई बत्तियां , किया चारों तरफ अंधेरा
आ रहा हूं मां डराता है मुझको अंधेरा
आ रहा हूं मां डराता है मुझको अंधेरा-
जब भी करवट बदलों एक बार याद कर ही लेना
पूस की रात में बिस्तर की गलन सह ही लेना
छोटी छोटी आदतें अपनी अब बदल भी लेना
इन्हीं आदतों से किसी और को ना रिझाने लगाना
-