The end of a beautiful journey is always painful, but beautiful memories will last forever in your heart.
-
Welcome dearest frnds 🌹🍃❣️
प्रतिलिपि I'd = सु... read more
भावनाओं को समझने वाला एक अनपढ़ आदमी
दुनियां का सबसे पढ़ा लिखा आदमी होता है!!-
सब कहते है कोई वजूद है उस शख्स का
फिर तन्हा आईने में वो दिखता क्यों नही है
सब कहते है उसको बहुत खुशमिज़ाज है
फिर औरों की तरह वो हँसता क्यों नही है
गिले शिक़वे होते है हर किसी की जिंदगी में
फिर भी कोई शिकायत वो करता क्यों नही है
पसन्द है सभी को उसकी बातें हँसने के लिए
कभी पूछे कोई उससे वो हँसता क्यों नही है
अपनों की भीड़ से घिरा रहता है वो हर पल
फिर भी सुकूँ उसके चेहरे पर मिलता क्यों नही है-
💞कोई परिंदा कहे तो तुम बुलबुल समझ लेना🐦
मेरा मिज़ाज़ जानो तो चुलबुल समझ लेना🥳
चन्द हुनर से ही नवाजा है कुदरत ने मुझे🥰
मगर कोई शायर कहे तो सुम्बुल समझ लेना💞-
Karma says.....
" किसी के साथ भावनात्मक रूप से ना जुड़े क्योंकि जब वो आपसे बात करना बंद कर देते हैं, तो आप कभी इससे बाहर नहीं आते.... remember people wakeup with different feelings everyday."-
तुम्हारे लाए हुए झुमके ओर पायल,
मात्र गहने नहीं है, ये प्रेम है, मेरे लिए!-
सबसे कीमती कुछ,जब भी खो जाता है
फिर वापस ईश्वर के पास ही मिलता है.....
प्रेम भी.......!!-
काश!
कभी ऐसा हो कि
मैं तुमसे संसार का
सबसे खूबसूरत उपहार मांगू
और तुम दे दो,
मुझे; अपना उपनाम.....!!-
नदी पर तीर चलाओ, तो
नदी नहीं सूखती....तीर भीग जाता है...
मनुष्य का स्वभाव भी,
ठीक उस नदी के जैसे होना चाहिए.....!!-