सोचिये मत !!
इश्क कीजिए...🖋🙂-
कभी किसी से वफ़ा करूँ मैं
ये ख़ूबसूरत नशा करूँ मैं
मुझे नज़र में कभी बसाओ
तुम्हारे दिल में रहा करूँ मैं
तुझे जो देखा ख़ुदा को देखा
नमाज़ तेरी अदा करूँ मैं
मुझे नज़र से उतार देना
वफ़ा से जब भी दग़ा करूँ मैं
तेरा है 'आरिफ़' तेरा रहेगा
तुझे ही ख़ुद में भरा करूँ मैं-
मुझे पता है मेरी कड़वी बातें तुम्हें खो देंगी,
मगर क्या करें झुठ बोलना हमारी आदत नहीं!
ये प्यार का नशा तो हम भी कर सकते हैं -2
मगर क्या करें नशा करना हमारा शौक नहीं!!-
एक शाम हो और ज़ाम हो,
नशा भी महबूब के नाम हो।
बर्फ सोडा और तेरी यादों के साथ,
जिगर में छुपी धधकती एक आग हो।
जब साथ हो और कुछ बात हो,
बातों में छुपी एक राज़ हो।
बंदिशें ना हो दिल के अल्फ़ाज़ों में,
चाहे महखाने में जवानी बदनाम हो।-
ये बारिश की बूंदें जब तेरी
जुल्फों को छूती .... उफ्फ्फ...
काश ! ये नजरें मेरी कहीं और होती ...
❣️❣️
-
दौलत शोहरत हो के भी सुकून नहीं मौला
अमीरों के बच्चों को भी तालीम नहीं मौला
घर घर पहुंच चुका है ड्रग्स के नशें का रोग
काश ये जहर हो कहीं तकसीम नहीं मौला-
भीगी भीगी पलकों से दिल का दर्द छलक जाता है
लैला हो या मजनूँ मोहब्बत का नशा उतर जाता है-
"नशा"
कौन कहता है
नशा शराब में
होता है
मैं ने देखा है
नशा इंसान की
ख्वाहिशों में
होता है
सब को किसी
ना किसी चीज़ का
नशा जरूर
होता है
कोई नशे में
संभल जाता है
तो कोई नशे में
बहक जाता है-
शराब पीने से बेहतर हैं बेवफाई का जाम पीना
रात गुजरेगी शराब का नशा उतर जाएगा
प्यार की कसम किसी की बेवफ़ाई का जाम एक बार पियो नशा में सारी उम्र गुजर जायेगी-