INDIANS 🇮🇳
always remember
you sir..😥
(R.I.P.)💔💔-
Pankaj Semwal
4.5k Followers · 9.8k Following
Joined 24 March 2018
6 OCT 2024 AT 15:25
एक दिन जब हुआ इश्क़ का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आकर पूरे दिन रोते रहे
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारों
कि आँखे बंद करके कफ़न में सोते रहे...💔💔
-
5 OCT 2024 AT 8:52
जाने वो क्यों इतना मग़रूर रहता है
किराये के घर में एक मजदूर रहता है
मुझे देखकर ये सहेली से पूछा उसने
ये पागल किसके गम में इतना डूबा रहता है.... ❣️❣️
-
26 JUN 2024 AT 6:41
आज चाय की मिठास कुछ ग़ायब थीं
मोहब्बत हो चूँकि या ये शुरुवात थीं...❣️-
25 JUN 2024 AT 19:35
आज पहली 🌧️ बारिश में भीगा तो जाना
क्यों ख़ास थीं पहली मोहब्बत....❣️
-
23 JUN 2024 AT 10:17
ना ही उलझी हुई रहती है ,
और न ही अफसोस में रहती है
नजरें मेरी बस उसकी छत्त पर ही रहती हैं
मिला नही आज तक करीब से उससे
जबकि वो मेरे पड़ोस में ही रहती है...
-
29 MAR 2024 AT 20:29
वो अचानक एक हवा सी सामने आ गईं
शांत ज़िन्दगी में फ़िर से हलचल मचा गई...
-