savan kumar   (Savan Kumar)
1.9k Followers · 1.7k Following

read more
Joined 16 April 2020


read more
Joined 16 April 2020
30 AUG AT 21:36

कभी सोचते हैं उन्हें हम भुला दें,
कभी सोचते हैं उन्हें याद कर लें।

दूर हो जाएं या पास आ जाएं,
कभी हम खुद से ही सवाल कर लें।

ग़म में डूबे हैं, या मोहब्बत में,
हर पल हम इस उलझन में जकड़े हैं।

वो लम्हें, वो बातें, वो अजनबी सी सूरत,
क्या उन्हें फिर से दिल में बसा लें?

जुदाई के दर्द को क्या सह लें हम,
या अपनी तन्हाई में खुद को खो लें?

फिर भी ये ख्वाहिश हर वक्त हमें,
उनकी यादों से जीने की आदत कर लें।

कभी सोचते हैं उन्हें हम भुला दें,
कभी सोचते हैं उन्हें याद कर लें।

-


29 AUG AT 21:24

कैसे रहूं मैं कुंवारा is the,
कोई तो खोजो मेरे लिए लड़की is the।

दिल मेरा तन्हा, दामन भी खाली है,
मेरी दुनिया में अब बस ये ही कहानी is the।

माँ की आवाज़ में चिंता की परछाईं है,
“कब होगी तेरी शादी?” ये जिंदगानी is the।

इंस्टा के swipe में खो गया दिल मेरा,
पर मिलती नहीं कोई पहचान-नशानी is the।

रिश्तेदारों के सवालों की बारिश है जारी,
हर जवाब पे बस मुस्कुराहट ज़रूरी है वो भी मानी is the।

WhatsApp पे भेजा संदेश भी रहा अधूरा,
उनके 'typing...' में छुपी एक कहानी is the।

तन्हा सी रह गई इस ज़िंदगी की राहें,
फिर भी उम्मीद की कोई न कोई कहानी is the।

कैसे रहूं मैं कुंवारा is the,
कोई तो खोजो मेरे लिए लड़की is the।

-


20 AUG AT 22:24

*कविता* : *कुंवारे मर्द का दर्द*

लड़की नहीं मिल रही है 'इज द',
दिल की गली अब भी खाली 'इज द'।

कभी भेजे थे दिल के पैग़ाम,
पर हर जगह आया बस साइलेंस 'इज द'।

कॉफ़ी पीने के बहाने बनाए,
पर सामने वाली की हाँ कहाँ 'इज द'?

फिर भी उम्मीदों का दिया जलता है,
क्योंकि मेरा प्यार सच्चा 'इज द'।

इसलिए अब तक कुंवारा हूँ मैं,
कहानी में बस नायिका नहीं 'इज द'।

-


16 AUG AT 17:44

जिसका इंतजार है उसको फिकर तक नहीं,
उसकी ज़ुबान पर मेरा ज़िक्र तक नहीं।

हर रोज़ दिल में कुछ उम्मीद सी जगती है,
मगर उसकी राहों में अब शरर तक नहीं।

हमने तो चाहा उसे बंदगी की तरह,
वो चाहता है हमें, मगर प्यार तक नहीं।

कितनी दुआएँ कीं, कितने दिए जलाए,
फिर भी उस आँखों में कोई असर तक नहीं।

हम उसकी बातों में ढूंढते रहे खुद को,
अब तो उन लफ्ज़ों में कोई जिक्र तक नहीं।

चलो अब छोड़ ही दें इंतजार उसका,
जिसे हमारी कमी का भी डर तक नहीं।

-


15 AUG AT 9:31



हमसे जो दर्द बाँटते, वो कभी नहीं,
हम भी शिकायतें करते, तो कभी नहीं।

वो जो मिला था ख़्वाब में हर रोज़ बस,
हक़ीक़त में दिखा हमें, वो कभी नहीं।

हमने तो नाम ले के पुकारा उसे,
उसने हमारे नाम से, कभी नहीं।

वक़्त ने पूछा हाल-ए-दिल जब भी,
कहा कुछ खुल के हमने, तो कभी नहीं।

उम्र भर जिनका हम इंतज़ार करते रहे,
उनको ख़बर भी हुई हमारी, कभी नहीं।

अब ये दुआ है रब से सिर्फ़ इक यही,
किसी पे गुज़रे ये तन्हाई, कभी नहीं।

-


11 AUG AT 0:43

*यादों का सिलसिला*

है चाहतों का दिलकश अब सिलसिला नहीं,
जिससे था दिल कभी वो अब रहा नहीं।

तेरे बिना भी जी लिए कुछ इस तरह,
जैसे कभी तेरा कोई वास्ता नहीं।

यादों की आग में जलते हैं रातभर,
अब इन दिनों में कोई उजाला नहीं।

वो हँसी, वो बात, वो तेरी वो निगाह,
सब है यहाँ, मगर तू खुद मिला नहीं।

तन्हाइयों से दोस्ती कर ली हमने,
अब भीड़ में भी दिल कभी बहला नहीं।

छू कर गुजरती है हर चीज़ तेरी याद में,
मगर कोई भी एहसास अब नया नहीं।

-


5 DEC 2024 AT 23:29

पावन परिणय अनमोल ये बंधन
जैसे प्रकृति ने छेड़ा हो
प्रेम भरा सरगम,

ना चांदनी रात, ना नैनों की भाषा,
इशारों ही इशारों में व्यक्त हो गई
मन की अभिलाषा,

राम - सीता सी हैं ये जोड़ी,
राधे श्याम के भाती करते
आंख निचोली,

सबसे निराली प्रेम की भाषा
हुई आज पूरी दोनों
की अभिलाषा,

खुशियों से भरा रहे ये जीवन
तुमसे सुशोभित रहे प्रेम उपवन।

-


10 NOV 2024 AT 20:07

यही हो तुम....








-


15 AUG 2024 AT 0:00

Celebration of independence day is just not wishing Happy Independence Day to everyone.
It's a time to respect the women for the growth of Nation, for the pride of Nation.
Dedicate this Independence day to नारी शक्ति,
Dedicate this nation to your sister, mother or anyone.
Dedicate this Independence day for Justice.

-


4 AUG 2024 AT 3:17

A girlfriend is not,
Like a sister,
Who cares a lot,
Like a mother,

A girlfriend may fight,
But a sister will guide,
A girlfriend may cheat,
Sister has nothing to hide,

A sister is a friend,
Gf is temporary,
A girlfriend can end,
Any time the love story,

But a sister will last,
Forever with a brother,
In any situation,
A good life partner,

My experience says,
A sister is better,
Than a girlfriend,
For a relation forever !!

From East to West
A sister is always best !!!!!

-


Fetching savan kumar Quotes