QUOTES ON #देवर

#देवर quotes

Trending | Latest
30 MAR 2019 AT 16:12

मार्च भी दिखा रहा है देखो मई से तेवर
सूरज ने जैसे पहन लिये हों सारे जेवर
अभी तो जेठ का महीना आना बाकी है
सहम गयीं हैं भाभियाँ इन द मन्थ ऑफ देवर

-


14 MAY 2017 AT 23:58

कभी पापा की लाड़ली बन घर का नूर बढ़ाती हैं
मम्मी का पल्लू पकड़े हुए उसकी परछाई बन जाती हैं
अपने भाई के सभी राज़ों का वो भंडार हैं
प्यारी सी बहना की अनगिनत बातों का वो संसार हैं

वो अर्धांगनी बन पति का साथ निभाती हैं
और अपनी प्यारी नन्द की सहेली भी बन जाती हैं
सास - ससुर के आराम का वो राज़ हैं
और छोटे देवर की वो ही तो हमराज़ हैं

वो ममता की मूरत हैं
वो त्याग का आधार हैं
हँसते हँसते वो हर गम पी लेती हैं
हर माँ एक लड़की से ही तो जन्म लेती हैं

-


26 FEB 2019 AT 23:11

अब मार्केट में
ये खबर
कौन फैला रहा है
कि सानिया मिर्जा के
300 देवर बेमौत मारे गए
😅😂

-


13 JUL 2018 AT 15:23

मैने उससे योही पूछा शादी के लिये तैयार हो
उसने कहा तुम्हारे भाई जैसा देवर मुझे
और मेरी बेहन जैसी साली तुम्हे नही मिलेगी

-


4 MAR 2020 AT 18:36

होली में विदा होकर नई भावज घर को आई हैं।
युवा देवर को निहार मन ही मन में मुसकाई हैं।।१
संग में पीहर से ससुराल बैना दौड़ा भर लाई हैं।
केला ठेकुआ खाजा गाजा लड़ुआ मैंने खाई है।।२
मदमास में उन्मत्त भैया भाभी प्रेम की मारी हैं।
ननद बैठ है काव्य रच रही फगुआ की बारी है।।३
बनारसी साड़ी में सरसों कली भाभी हमारी हैं।
भैया हैं कनेर पुष्प से पीत वर्ण भाभी प्यारी हैं।।४
कंञ्चन बाली कान की मुझे भाभी देती हैं नेग।
मैं कहती हूँ हाय भाभी! मिलन को उमड़ी वेग।।५
सुनो भाभी भतीजा-भतीजी को देखने जल्दी।
भाभी कहतीं की आपको लगेगी जल्दी हल्दी।।६

-


4 MAY 2018 AT 10:55

शाटाक
😣😣
अगर पत्नी की बहिन यानि कि साली
जीजा की आधी घरवाली होती है तो
फिर तो पति का भाई यानि की देवर भी
भाभी का आधा घरवाला होना चाहिए
अगर
आप साली में बहिन या बेटी जैसा भाव
नहीं रख सकते तो पत्नी से उम्मीद क्यों
कि वो देवर को भाई या बेटे जैसा माने

-


30 DEC 2020 AT 12:34

ससुर के रूप में मुझको पिता मिलना चाहिए,,,
सासू मां के रूप में मुझको मां मिलनी चाहिए,,,
ननद के रूप में मुझको बहन मिलनी चाहिए,,
देवर और जेठ के रूप में मुझको भाई मिलना चाहिए,,,,
देवरानी जेठानी के रूप में मुझको सहेली मिलनी चाहिए,,,
सच कहूं तो हर लड़की को ऐसा ही ससुराल मिलना चाहिए !!!!! निशा प्रजापति

-


1 APR 2019 AT 11:37

अप्रैल,
क्या मिल गया है तुम्हें कोई देवर
जो अपना लिए है तुमने
जुन वाली तेवर

-


13 APR 2017 AT 11:26

ये कैसी सियासत हुक्मरानों की
यहाँ दोस्ती की खीर में खटाई पड़ी रहती है
सच इसका झूठे से झूठा बोल दे
हर वक़्त भौजी शराबी देवरों से घिरी रहती है

-


27 APR 2024 AT 15:26

रिद्धि सिद्धि सुख समृद्धि प्रदाता
गणपति महाराज रखना आशीष सदा
नूतन गृह प्रवेश ,है ये आपकी कृपा
लाभ शुभ सहित पूरी करना हर कामना ।


-