QUOTES ON #दिलोजान

#दिलोजान quotes

Trending | Latest
10 JUN 2020 AT 13:49

ईद के चांद की तरह
इश्क़ होता नहीं तुमसे दिलोजान की तरह

-


28 MAR 2020 AT 16:41

कभी ना कभी वो मेरे बारे में सोचेगी जरुर!
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

कि हासिल होने की उम्मीद न थी
फिर भी मोहब्बत करता था।
कितना सच्चा आशिक था वो
मुझे पे दिलो-जान से मरता था।

-


10 MAR 2019 AT 10:13


मैं चाहता जिसे था दिलो जान से ज़्यादा
पा कर उसे बाहों में जैसे होश खो गया
महबूब ने पुर-इश्क़ नज़र से मुझे देखा
दुनिया का न रहा मैं,फ़रिश्ता ही हो गया !!

-


6 NOV 2021 AT 12:18

जिस्म-ओ-जान से जिंदा हूँ,मगर दिल-ओ-दिमाग से इंतकालिया।सरकशी-ए-जिस्म आग़ोश में आया जब से, हुआ मुसीबत-ए-दिवालिया ।

-


9 APR 2019 AT 9:59

तुम्हें दिलो जान से चाहना
क्या यही मेरा पागलपन था।

-


4 JUN 2021 AT 0:19

दिलो जान से हम एक हुए थे
फिर तमाशे भी अनेक हुए थे
हम तुम पर दिल फेंक हुए थे
प्यार के बहुत से रिटेक हुए थे

-


29 FEB 2020 AT 17:28

चाहत

चाहा तो था मैंने भी
मिसाल हो मेरे प्यार की भी
संगमरमर के ताजमहल जैसी
मुमताज़ बन कर प्यार किया मैंने
मगर प्यार किया जिसे ना बन सका वो
शाहजहान

Read caption

-


30 JUL 2023 AT 22:09


तुम्हारी गिरफ्त मे हैं दिल-ओ-जा हमारी,
इसके बदले चाहिए सारी तवज्जो तुम्हारी...🫀🤌

-


4 OCT 2020 AT 11:48

" दिलोजान "

आप को प्यार किया ,
दिलोजान से करते रहेंगें ।
आप हमको मिलो ,
ना मिलो कोई बात नही ।।

हम तो आप पर ,
ऐसे ही मरते रहेंगें ।
आप के इश्क़ में अपनी ,
जिंदगी फ़ना करते रहेंगें ।।

स्वरचित - Shweta Garg

-


21 SEP 2020 AT 9:32

गर तुमको मोहब्बत है उनसे दिलोजान
तो हम भी कसम से मरते तुम पर मेहरबान

-