Bhawana Tomar  
544 Followers · 3 Following

Joined 31 December 2019


Joined 31 December 2019
20 APR AT 20:01

है यही मेरी दुआ रब से 
रिश्ते में तुम्हारे फासला ना आए
साजन रहे सदा तेरी जान 
तू भी कभी उसके दिल से ना जाए

सहारा बनो सदा एक दूसरे का
कितना भी बुरा वक्त जीवन में आए
अंधेरा नफ़रत का ना कभी छा ने पाए 
प्यार का जुगनू सदा टिमटिमाए 

बीतते जाएं साल पर साल
जुदा रहने का दिन ना कभी आए
साथ रहो तुम सदा एक दूसरे के
और बन जाओ एक दूजे के साए

Happy anniversary dear sis 💐💐






-


2 MAR AT 12:17

इंसान गलतियों का पुतला होता है
ये बात मुझ पर लागू होती है पूरी तरह
बार बार धोखा खाती हूं ,पछताती हूं
फिर भूल जाती हूं मैं पूरी तरह

मैं तो बस अपनी बनाई हुई एक 
काल्पनिक दुनिया में चाहती हूं रहना
ये मौका परस्त दुनिया मेरे लायक नहीं
मुझे यहां नहीं किसी से कुछ कहना

अपने दिल की गहराई में दबाए रखूंगी
अपनी खुशियां और अपने सारे गम
नहीं कोई अपना,क्यों बांटू किसी के साथ
कोई अलग नहीं यहां, सब लोग हैं सम

-


2 MAR AT 12:09

किसी का अपमान करना
 मेरे बस की बात नहीं 
पर कोई मुझे कदमों में रखे
इतनी किसी की औकात नहीं

-


18 JAN AT 15:07

बड़े सपने देखने का दम
सबमें नहीं होता
इन्हें पूरे करने का जज़्बा
सबमें नहीं होता
जिसे पूरे करने हो सपने
वो रातों को नहीं सोता


-


18 JAN AT 15:01

बेटा कुछ करने की ठान
अपनी शक्ति को पहचान
नन्ही परी मेरी छोटी नहीं
हो गई बड़ी है मुझे भान

नहीं घबराएगी कभी मेरी बेटी
हर हालात में कर लेना गुज़ारा
ये पड़ाव है एक रास्ते का 
जानती हूं ये ठिकाना नहीं तुम्हारा

जीवन में कुछ कर गुजरने का
सपना तुम्हारा हो जाए आबाद
मनचाहे मकाम पर पहुंच जाओ
बस यही है मां का आशीर्वाद

-


31 DEC 2023 AT 23:14

साल जाते रहेगें और साल आते रहेंगे

 मगर हम आपका साथ निभाते रहेगें

पोंछ देंगे आपकी आंखों से हर आंसू 

आपके लबों पे मुस्कुराहट सजाते रहेगें 
Happy new year 💐💐

-


17 SEP 2023 AT 21:28

सुकून की तलाश में
कई जनम से
भटकते हैं हम
तटस्थ रहते हैं सबसे
फिर भी सबकी नज़रों में
खटकते हैं हम

-


17 SEP 2023 AT 21:15

रात के आंगन में बैठे
एक अरसा बीत गया
न निकली भोर की किरण
अंधेरा रोशनी से जीत गया

-


14 SEP 2023 AT 15:03

पूजनीय है माटी मेरे देश की

इसी माटी से है बना मेरा तनमन

हिंदुस्तान है  दिल मेरा

और हिंदी है दिल की धड़कन

-


27 AUG 2023 AT 22:18

हे पुत्र!सीख लो तुम,
नारी का सम्मान करना।
हो सके तो कृष्ण बनना,
तुम न दुशासन बनना ।
कौरवों की तो बात छोड़ो,
नहीं है तुम्हें पांडव बनना।
नहीं है तुम्हारी जागीर वो,
न कभी उसे वस्तु समझना।
होती है घर की इज़्ज़त जो,
नहीं उचित उसका दांव पर लगना।
हो रहा हो जो अपमान उसका,
न तुम मूक दर्शक बनना।
नारी का दर्जा बहुत उच्च है,
न उसे कमतर समझना।
पहले तुम ख़ुद को बदलो
फिर समाज को बदलना।
ले सकें जिसमें खुलकर सांस
बेटियों के लिए ऐसा कुछ करना।


-


Fetching Bhawana Tomar Quotes