Nidhi Suryavanshi   (Nidhi Suryavanshi)
511 Followers · 130 Following

read more
Joined 12 May 2020


read more
Joined 12 May 2020
2 APR AT 23:42

मेरे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का ऐसा मज़ा,
तुम लोगों से कहते फिरोगे, मुझे चाहो उसकी तरह।

-


24 MAR AT 1:22

मेरा यहाँ रुकना तो तब अच्छा लगेगा ना
जब मैं कहूँ मुझे जाना है और तुम पूछो-
"जाना जरूरी है क्या....?

-


11 MAR AT 22:56

इबादत के बाद मुकरा हैं वो,
मैं खुदा था उसका, क्या करता!

-


4 MAR AT 23:13

बिना सोए जो गुजरी है,
वो राते तुम पर कर्ज हैं ।

-


29 JAN AT 0:00

तुम मुझे मिलना मत कभी,
वरना फिर मैं चाहूंगी क्या...

-


21 JAN AT 21:09

मुझे तुम्हारे पास होने का उतना उत्साह नहीं,
जितना तुम्हारे दूर जाने का मलाल होता है।

-


6 JAN AT 20:40

हम मांगते रहे मोहब्बत,
अफसोस... हमे बहाने मिले।

-


29 DEC 2024 AT 22:25

बांध रखी थी दिल में उम्मीद कई,
खैर, तुमने जो किया अच्छा किया।

-


26 OCT 2024 AT 23:28

पहली और आखरी मोहब्बत तुम ही हो,
तुम्हारे बाद हमें सिर्फ मजाक किया है।

-


1 AUG 2024 AT 23:39


किसी और के हिस्से का अधूरा प्यार हैं,
तुम्हारे हिस्से मे नहीं आ सकेंगे।

-


Fetching Nidhi Suryavanshi Quotes