QUOTES ON #तिफ़्ल

#तिफ़्ल quotes

Trending | Latest
25 NOV 2017 AT 7:44

जब तक एक भी तिफ़्ल के सर पर
घर की जिम्मेदारी है
तब तक इस देश मे विकास की बातें
महज़ औपचारिक है

तिफ़्ल: बच्चा

-


29 DEC 2019 AT 13:56

तिफ़्ल-से हो जाएँ हम उनके आगे,
ता जो ख़्याल हमारा वो और रखें।

-


26 JAN 2019 AT 22:52

तिफ़्ल सा था मैं,
तेरे इश्क़ ने सयाना बना दिया मुझे.!

-


24 DEC 2020 AT 9:25

गिरकर भी संभलेंगे, गर होसला हो बुलंद
उम्रभर के लिये काफि हैं, मिले ये लम्हे चंद

-


3 APR 2019 AT 8:00

तिफ़्ल है वो, तभी सवाल बहुत हैं,
कल उसके पास जिम्मेदारियाँ बहुत होगीं ।

-


14 NOV 2018 AT 15:09

गर तिफ़्लियत भी नहीं रही तेरे ज़ेहन में;
ज़हीन हो कर भी तू जाहिल है...

-


24 DEC 2020 AT 0:43

गर छूना चाहते हो परवाज़, तो तिफ़्ल बनकर देखों
की मंजिलें वही छू पाता है , जो गिरकर संभल पाए...।

-


25 MAY 2020 AT 17:56


हाय ये आसमां
जाने कितनों को लुभाता है
जाने कितने करते इसकी ख्वाहिश है
पर तिफ़्ल हुआ करते है
जो करते इसकी ख्वाहिश है
रखने वाले चाहत इसकी
खुद आसमां को झुकाया करते हैं
पर चुकानी होती है कीमत इसकी भी
यूं ही कहां मिल पाता है मजा-ए-जिंदगी

-


24 DEC 2017 AT 21:55

औरों के टुकड़ों पर पलनेवाले
आग उगल रहें हैं खुद जलनेवाले
उम्र उनकी नहीं है हथियार उठाने की
तिफ़्ल है अभी वो, घुटनों पर चलनेवाले

-


15 DEC 2017 AT 23:10

वो तिफ़्ल की तरह घुटनो पर चलते रहे
हम तो सूरज थे, जलते रहे
वक़्त के आगे सब की तरह हम भी हारे
कभी उगते रहे कभी ढलते रहे

-