ज़िद से हुए बर्बाद कभी,
ज़िद से हुए आबाद कभी।
कुछ न बदला ज़माने में,
ज़िद्दी हैं हालात सभी।-
ज़िद्दी सा मन है,
ये कहां पावन है?
ख्वाइशों की बारिशों में भीगा,
डूबा जैसे दलदल है।
ज़िद्दी सा मन है,
न जाने क्या हलचल है??
पाने की चाह में जल–थल है,
खो जाने का जैसे एक भरम है।
ज़िद में, मन ये,
एक गहरा सा जंगल है।-
ज़िद है, तो ज़द में आते हैं,
वरना हमें सब भूल जाते हैं,
बात मतलब परस्ती की नहीं,
कुछ लोग, ऐसे ही रिश्ते निभाते हैं।-
ज़िद जीत की है,
हार का ज़र्रा भी कबूल नहीं,
कर रहें हैं जो बस जीत के खातिर,
हार की सोच में डूबे, वक़्त फ़िज़ूल नहीं।
पर हार न हो, तो जीत क्या है?
हरहाल में जीत की ये ज़िद क्या है?-
सावन भी अब पहले सा न रहा,
न भादौ में बारिश की उम्मीद है।
यूं बिगड़ा है कुदरत को।
सब कुछ अपने काबू में करने की;
इंसान की अजीब ज़िद है।-
खिले खिले से चाँद ने, बुझी बुझी सी रात से,
ये था कहा कभी, बात ही बात में।
तेरे बिन न मैं रहूं, मेरे बिन तू नहीं,
रात ने कहा यही, तू नहीं तो मैं नहीं।
सुन कर बात ये, तारे सब हस पड़े।
सूरज संग मिल कर वो, चाँद से लड़ पड़े।
तभी से तो ये बात हुई, हर माह वो आघात हुई,
तन्हा तन्हा सी बीत रही, अमावस सी वो रात हुई।-
खिल रहीं है मुस्कुराहट,
सकून की है एक आहट।
परेशान सा है ज़िंदगी का राक़िम,
कैसे बन गया, मैं ख़ुद का हाकिम?-
हँसी है एक, आँसू कई है;
खिलखिलाती रहे ज़िंदगी,
वजह नहीं है।
फ़िर भी है एक मुस्कुराहट लब पर;
अश्कों के लिए वक़्त के दरिया में अब,
जगह नहीं है।-
खिला हुआ है मंज़र सारा,
हरी सी चादर कुदरत ने पहनी;
मुरझाई सी है ज़िंदगी सारी,
आँखों में नदिया है ठहरी।
वक़्त है, बारिश सा,
और मयस्सर सिर्फ़ एक घड़ी।-
खिलखिलाती, मुस्कुराती,
गुदगुदाती, चंचल सी है;
लड़ती, हारती, बिलखती,
गिड़गिड़ाती, दंगल सी है;
जिंदगी है, जल थल सी है।-