Vaibhav Mirgal   (..✍वैभव मिरगल❤कस्तुरीमृग)
887 Followers · 13 Following

Joined 12 October 2019


Joined 12 October 2019
2 OCT 2022 AT 1:03

दुसऱ्याच्या दुःखावर हसण्यापेक्षा स्वतःच्या दुःखाची बोली लावा ,

खरी किंमत कळेल.....

-


1 OCT 2022 AT 9:44

वो एक दुसरेकी आंख बन गए

हम उनके लिए मजाक बन गए

दुनिया कोई और थी उनकी, यारों

हम खामखा बेबाक बन गए

-


26 SEP 2022 AT 21:51

दिल से लिखा हुआ खत हो तुम

न छुटनेवाली आदत हो तुम

वक्त सही है अपनी जगह , है ना !

उस वक्त से भी आगे मोहब्बत हो तुम

-


26 SEP 2022 AT 21:34

दिल से लिखा हुआ खत हो तुम

न छुटनेवाली वो आदत हो तुम

वक्त सही है अपनी जगह , है ना !

तो बेवक्त की मोहब्बत हो तुम

-


26 SEP 2022 AT 0:58

कोई तुम्हे चाहे न चाहे

तुम चाहते होना

बस यही एक बात है

तुम जानते होना

-


21 SEP 2022 AT 0:43

टूट गया

सपनो में बसा एक एक तारा

लूट गया

-


16 SEP 2022 AT 20:36

खुद से डिटैच होकर
तुम से अटैच हुआ

तब से तुम्हारा दिल मेरे
दिल का लैच हुआ

-


13 SEP 2022 AT 19:39

ख़्वाबों में जीना क्या जीना होता है यारों

हकीकत ही उसका गला घोंट देती है ।

-


13 SEP 2022 AT 0:03

कोई पूछता है दिल का हाल क्या है

दूर है वो......सिवाय मलाल क्या है

हम भी पूछते है खुदा से मेरे दोस्त

लोगों का ये बेहूदा सवाल क्या है




-


12 SEP 2022 AT 11:00

तुम दूर क्यों न हो

पास नजर आते हो

जब जब देखु तसवीर तुम्हारी

तुम खास नजर आते हो

-


Fetching Vaibhav Mirgal Quotes