जो हमारा दिख जाना इतना ना गवार है अब तुम्हें,
तो हम ऐसे गुम जाएंगे कि बस ढूंढ़ते रह जाओगे !!-
लोग कहते है
जो नहीं है
वो ख़ूबसूरत है
जो नही है
वो ही कीमती है
पर मैं कहता हूँ कि
पहचानो खुद को
औरों की नजर मैं नही
खुद की नजर मैं-
मुझसे भी ज्यादा प्यार करने वाले तुझे हजारों मिल जाएँगे,
तेरी ख़ुशी के लिए मिटने वाला मुझसा यार कहाँ से लाओगे।
समझ लो तेरी नज़रअंदाजी से सफ़र खत्म हुआ ज़िंदगी का,
याद रखना पुनर्जन्म लेकर जब आऊँगा तुम तपाक गले लगाओगे।-
हर किसी को इजाजत नही थी
यु ही बेधड़क दिल में मेरे आने की,
है इसका हकदार वही जिसमे नियत हो
पाकीज़गी से इसकी हिफाजत करने की !-
आदतें लगाकर अपनी फिर चले जाते हैं लोग,
ढूंढ लेते हैं खुद के लिए प्यार का कोई और स्त्रोत।-
हम ढूंढते रह गए इंटरनेट पे लड़की,
बाहरी दुनिया से हमारा सम्पर्क टूट गया।
किस्मत तो पहले से ही थी साहब ढीली,
अब तो हमसे हमारा भाग्य भी रूठ गया।
जकड़ लिया हमें अब दर्दों और बीमारियों की सड़क ने,
वो बचपन वो जवानी का रास्ता पीछे कहीं छूट गया।-
पढा कर..
समझदारी का सबक हमें
ए जिंदगी..
अब तू..
मासूमियत ना ढूंढा कर यूँ मुझमें...SS-
दुनिया में मेरे जैसा सिर्फ मैं हूं,
मेरे जैसा कही नहीं पाओगे,,
मान लो मेरा कहना,
वरना ढूंढते रह जाओगे।।-
तुम मुझें हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढूँढ़ोगी-