भगवान किसी को तो भेजो ना मदद के लिए,
जो सही राह दिखाए।
इस बेरोज़गार को किसी रोज़गार पर लगवाए।
अशांत हुए इस मन में फिर से शांति आए।
जो रोज झेलना पड़ता है शब्दों का द्वंद्व उससे पूर्णतः राहत मिल जाए।-
Aug-2023 she visited to my profile, Sep-... read more
If your life is colourful, then all the colours of the world pale in comparison to the colour that has taken over you.
-
अगर आपकी जिंदगी रंगीन है। तो दुनिया के सभी रंग उस रंग के सामने फीके हैं। जो रंग आपको चढ़ चुका है।
-
कई बार तो,
पूरी जिंदगी बन जाती है।
बशर्ते की वो इंसान,
हमेशा हमारे साथ रहे बस।-
मेरे सपनों के जैसी थी तुम,
फिर भी सपनों को तोड़कर चली गयी।
मुझसे हेरा-फेरी करके तुम,
क्यूं इस बेबस दिल को लूटकर चली गयी।-
तुम अगर आई थी मेरी जिंदगी में, तो जाना नहीं था तुमको।
अगर ऐसे चले जाना ही था, तो कभी आना नहीं था तुमको।-
हिंदी थोड़ी अच्छी थी बचपन से ही,
और ये विषय भी मेरा पसंदीदा रहा है।
अब मैं मन की कोई भी व्यथा हो कोई भी बात हो,
उसे अपने शब्दों में पिरोकर लिख लेता हूँ।
जहाँ तक भी मेरी सोच के घोड़े दौड़ पाते हैं।
मेरे शब्दों का सागर मेरी कलम को मेरे एहसासों के पानी से सींचकर,
एक स्टीक और ज्ञानवर्धक सुख़न लिख पाता है। जो कि एक ऐसा पेड़ है जो फलों से लबालब है। जिसके पत्तों में भी एक सुगंधित रस है। और जिसकी छाल काग़ज़ बनकर, जज़्बातों की कलम से उड़ेली श्याही पर दुरूस्त आ बैठती है।-
मुझे लिखते-लिखते पाँच साल होने वाले हैं,
मुझे मेरे पैन नेम की तलाश है।
मेरा वो नाम जिससे दुनिया मुझे पहचाने,
मगर मेरी कलम को वोह नाम नहीं मिला अभी तक।
जिस दिन उस नाम की खोज खत्म होगी,
तभी से मैं एक अनन्तता से परिपक्व शायर कहलाऊँगा।-
मृत है शरीर और आत्मा अमर है,
मिट्टी का ये घड़ा, टूट जाने के बाद बे-असर है।
रंग भरलो जितना, मज़बूत धातू बना लो
फिर भी एक दिन लग जाना इसको ज़र है।
-