Prakash kumar Yadaw   (P₹@का$H कुmaर यादव)
6.7k Followers · 7.7k Following

💕🌷💕 अलबेला शायर 💕🌷💕

Insta id: @yadawprakashkumar
Joined 9 July 2019


💕🌷💕 अलबेला शायर 💕🌷💕

Insta id: @yadawprakashkumar
Joined 9 July 2019

जो मेरे हाथ में आता है उसे मैं संभाल नहीं पाता हूं,

देखकर अपना नसीब प्रकाश मैं यूं ही मुस्कुराता हूं।

-


13 SEP AT 17:45

क्यों किसलिए नहीं जानता,
मगर तुम्हें गम के पास नहीं देख सकता।

खुद को देख सकता हूं मैं,
मगर तुम्हें कभी उदास नहीं देख सकता।

-


9 SEP AT 19:16

कुछ लोगों से मिलना सच में इत्तेफ़ाक होते हैं,

वे अपनापन जताते हैं मगर वे मज़ाक होते हैं।

-


8 SEP AT 21:04

पता नहीं प्रकाश कैसा मेरा स्वभाव हो गया था,

एक उससे हद से ज्यादा मुझे लगाव हो गया था।

-


6 SEP AT 19:03

कांटों से दोस्ती है फूलों की फितरत जानता हूं,

मैं प्रकाश हूं प्रेम फ़रेब और नफ़रत जानता हूं।

-


5 SEP AT 18:14

न हम टूटते हैं और न हम प्रकाश चकनाचूर होते हैं,

बस हम सच बोलते हैं इसलिए लोगों से दूर होते हैं।

-


11 AUG AT 10:06

कहते हो प्रकाश क्यों वो पास नहीं आती है,

क्योंकि..... खुशियां मुझे रास नहीं आती है।

-


21 JUL AT 20:41

अपनी खुशियों से व्यर्थ बगावत कर बैठा,

मतलबी से प्रकाश मैं शिकायत कर बैठा।

-


18 JUL AT 17:54

ख़्वाब में मिलकर तुमसे साथी मैं मुस्कुरा लेता हूं,

हक़ीक़त की ज़िंदगी को इस तरह मैं बिता लेता हूं।

-


12 JUL AT 18:30

नफ़रत की थाली में रखे ज़हर को भी चख लेता हूं,

हां प्रकाश मैं मन की बात को मन में ही रख लेता हूं।

-


Fetching Prakash kumar Yadaw Quotes