चंदा मामा
अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं करता।
मार्ग की बाधाओं का
सामना मुस्कराकर करता हैं।
और एक दिन प्राप्त कर लेता है
पूर्णता।
शिकायत करने वाले
पूर्णता को प्राप्त नहीं कर सकते।-
Prakash kumar Yadaw
(P₹@का$H कुmaर यादव)
6.7k Followers · 7.7k Following
💕🌷💕 अलबेला शायर 💕🌷💕
Insta id: @yadawprakashkumar
Insta id: @yadawprakashkumar
Joined 9 July 2019
25 APR AT 8:41
23 APR AT 18:33
तुम क्या कर सकते हो?
मैं नहीं जानता।
मगर मैं यह जानता हूं कि
हर शून्य में अनंत का
विस्तार होता है।-
23 APR AT 17:59
कलेक्टर बनना आसान है,
कठिन है तो इंसान बनना।
समाज तुम्हें शिक्षित कहता है,
और मुझे उम्मीद है,
तुम इंसान बनोगे।-
21 APR AT 18:12
स्वप्नों ने चुना है,
मुझे स्वप्न देखने के लिए।
उन स्वप्नों को,
प्रकाश मैं साकार करूंगा।-
18 APR AT 10:42
उपमा में चांद तो संज्ञा में खूबसूरत कुसुम है,
वो चुलबुली न प्रकाश सच में बहुत मासूम है।-
12 APR AT 21:06
उसे याद करता हूं तो,
स्वयं में सुकून का पनाह लगता है।
उससे नाता विशेष है,
अजनबी कहना उसे गुनाह लगता है।-
7 APR AT 9:05
तन्हाई और परछाई के प्रकाश हम हिस्से में रहते हैं,
किसे क्या बताएं महफूज़ अपने किस्से में रहते हैं।-
6 APR AT 8:41
ये किस पर प्रकाश हक़ जता रहे थे,
दुनिया को दिल की बात बता रहे थे।-
4 APR AT 19:46
जब तक प्रकाश हम औरों में कमी ढूंढते रहेंगे,
तब तक खूबियों से हम समृद्ध नहीं हो सकते।-