कुछ कहूँ जो मैं तुम्हें तो,चलो मैं
बहुत खूब कहूँ..
तू मुझसे है ज़ुदा ही कहाँ, तुमको
मैं अपना वजूद कहूँ..
होते होंगे संबंध रक्त के धनदौलत,
वसीहत दुनिया में बस कहने को,
तुझसे तो है हर चढ़ते और उतरते
साँस का नाता मेरा,
ख़ुशी ही नहीं हर नाजुक़ हालात में
तुम्हें मैं ख़ुद में मौजूद कहूँ...SS
जन्मदिन,हर दिन की हर्दिक बधाई
प्यारी ऋतू।-
इश्क़-ए- पनाश
(सुषमासुमन)
200 Followers · 88 Following
सुनो..
संभाले रखना तुम कुछ ऐब मेरे,
बिछड़ते वक़्त ये बड़े काम आयेंगे तेरे...SS
संभाले रखना तुम कुछ ऐब मेरे,
बिछड़ते वक़्त ये बड़े काम आयेंगे तेरे...SS
Joined 14 June 2019
AN HOUR AGO
AN HOUR AGO
महादेव ने दिए हमें
कुछ रक्त के संबंध,कुछ वक़्त के संबंध
रक्त वाले निकलें नाम के,और वक़्त वाले काम के...SS-
7 SEP AT 23:22
शिव तेरे जटा के चाँद पे
और हम सबों पे कैसा भी
हो ग्रहण..
पर चाँद सहित हम सभी को
मिल जाये शीघ्र अतिशीघ्र मोक्ष
भगवन...SS-
7 SEP AT 23:14
ये सूर्य और चन्द्र पे
लगने वाला ग्रहण
इस बात को सत्यापित
करता है कि,
कोई कितना भी ऊर्जावान
प्रकाशमान हो,
कितना भी आकर्षक और
दीप्तीमान हो,
परन्तु काल का ग्रहण उसे भी
लग ही जाता है,
तो फिर हमारी और तुम्हारी
सामर्थ्य ही क्या है...SS-
7 SEP AT 16:07
मेरे मन मंदिर की गीली माटी पे
पड़ी तेरे पावन प्रेम की अमिट छाप प्रिये ... SS-