इश्क़-ए- पनाश   (सुषमासुमन)
200 Followers · 88 Following

सुनो..
संभाले रखना तुम कुछ ऐब मेरे,
बिछड़ते वक़्त ये बड़े काम आयेंगे तेरे...SS
Joined 14 June 2019


सुनो..
संभाले रखना तुम कुछ ऐब मेरे,
बिछड़ते वक़्त ये बड़े काम आयेंगे तेरे...SS
Joined 14 June 2019

कुछ कहूँ जो मैं तुम्हें तो,चलो मैं
बहुत खूब कहूँ..
तू मुझसे है ज़ुदा ही कहाँ, तुमको
मैं अपना वजूद कहूँ..
होते होंगे संबंध रक्त के धनदौलत,
वसीहत दुनिया में बस कहने को,
तुझसे तो है हर चढ़ते और उतरते
साँस का नाता मेरा,
ख़ुशी ही नहीं हर नाजुक़ हालात में
तुम्हें मैं ख़ुद में मौजूद कहूँ...SS
जन्मदिन,हर दिन की हर्दिक बधाई
प्यारी ऋतू।

-



महादेव ने दिए हमें
कुछ रक्त के संबंध,कुछ वक़्त के संबंध
रक्त वाले निकलें नाम के,और वक़्त वाले काम के...SS

-



हम
सब कुछ
खोज सकतें है
गूगल पर,
बस एक स्वयं को
छोड़ कर...SS

-




और फिर
यूँ हुआ कि,
ग्रहण के




पश्चात
तुम्हें भी मोक्ष
मिल गया...SS

-



प्रेम का,

मिलन की आस,
न कभी दिल सें जाने देना... SS

-



बस
हृदय में
तेरा स्मरण
महादेव..
फिर
मोक्ष तो
हर ग्रहण से
तय है...SS

-



शिव तेरे जटा के चाँद पे
और हम सबों पे कैसा भी
हो ग्रहण..
पर चाँद सहित हम सभी को
मिल जाये शीघ्र अतिशीघ्र मोक्ष
भगवन...SS

-



ये सूर्य और चन्द्र पे
लगने वाला ग्रहण
इस बात को सत्यापित
करता है कि,
कोई कितना भी ऊर्जावान
प्रकाशमान हो,
कितना भी आकर्षक और
दीप्तीमान हो,
परन्तु काल का ग्रहण उसे भी
लग ही जाता है,
तो फिर हमारी और तुम्हारी
सामर्थ्य ही क्या है...SS

-



मेरे मन मंदिर की गीली माटी पे
पड़ी तेरे पावन प्रेम की अमिट छाप प्रिये ... SS

-



जब जायेगा तू समय सें हारा..
तब धिक्कारेगा तुम्हें ज़मीर तुम्हारा...SS

-


Fetching इश्क़-ए- पनाश Quotes