कोई लड़की, लड़कों से दो चार बातें क्या कर ले
ये दुनिया उसे, उसके केरेक्टर को तुरंत ज़ज कर दे
कभी देखी नहीं ज़माने ने अपने ज़हन में पढ़ी गंदगी
जो दिखे आइना तो झट से नजर अंदाज कर दे
- ©सचिन यादव-
पुराना वक़्त भुलाने से कभी नहीं भूलता,
पुराना साथ ज़हन से कभी नहीं उतरता.
क्या हुआ बन जाते हैं नए रिश्ते सफ़र में,
तेरे साथ किए प्यार को कभी नहीं भूलता.
भले एक अरसा हो गया है मुलाक़ात हुए,
बातों की यादों का सिलसिला नहीं टूटता.
नहीं भूलता तेरा स्वयं को ही सही बताना,
तुझसे हार कर भी दिल कभी नहीं हारता.
याद तुझे भी मेरी आती ही होगी हर पल,
हमेशा तेरा अहम् और वहम् आड़े आता..-
डियर इश्क
वो तुम्हारे दिल और ज़हन का आख़री ख़याल होने की मेरी ज़िद्द .. उफ़्फ़ ..
-कुछ कुछ इश्क़ सा!
♥️🖤-
तेरे पूछने कहने से न बिगड़ जाए कोई बात,,,
बेहतर है हर लफ्ज़ तोल के ज़हन में हाज़िर किया जाए,,,!-
दरवाजे बंद ज़हनों के, खुलते नहीं है ताकत से..
लगा हो जंग ताले में, तो चाबी टूट जाती है.. !!-
ज़हन तराशता हूं आजकल
ख्वाहिशों से घिसकर।
सुकून तलाशता हूं आजकल
हवाओं में पिसकर।-
सुबह की खूबसूरत वादियाँ और ज़हन में तेरा खयाल,
कोहरे की सफेद चादर में लिपटा आफ़ताब हो जैसे !-
तुझे खोने का ख्याल भी
जब ज़हन में आता है
ना जाने क्यूँ मेरा सब कुछ
मुझे बस लुटता हुआ नज़र आता है l-