QUOTES ON #छुप_छुप_कर

#छुप_छुप_कर quotes

Trending | Latest
4 AUG 2021 AT 22:48

मैं छुप-छुप कर, तेरी गलियों से गुज़रने लगी हूँ,
जबसे मिली हूँ तुमसे, बेहद इश्क़ करने लगी हूँ।

-


15 OCT 2020 AT 12:21

@..

-


17 JUL 2021 AT 14:29

तुम सोचो.... फिर सोच कर बताना

कब तक चलेगा मेरी पोस्ट पर यूँ

छिप- छिप कर आना 🙊


-


6 FEB 2020 AT 12:33

छुप-छुप कर देखा है उसे
जब-जब मेरी गली में आया है वो

बहाने से अपने होने का एहसास कराया है वो
पढ़ न ले मेरी नज़रों में ख़ुद को
इसलिए हर बार उससे नज़र चुराया है

छुप-छुप कर किया है मैंनें उसका इंतज़ार
बिखर न जाऊँ कहीं उसे देख
इसलिए ख़ुद को हर बार पर्दे में समेटा है

छुप-छुप कर उसे प्रेम-रस में डूबते सुना है
बना न ले मुझे अपनी गीतों की धुन
इसलिए उसके सुर में सुर मिलाने से हर बार ख़ुद को रोका है

जब-जब चाय पर परिवार संग आया है
बना न ले मुझे अपने परिवार का रंग
इसलिए उसके स्पर्श से हर बार अपने अंग को बचाया है !!

-


9 JUN 2020 AT 8:49

मैनें देखा है उसे छुप छुप के देखते हुए
अच्छा लगता है उसका यूँ मुझे देखना

-


30 DEC 2021 AT 20:12

मुकम्मल हूँ तेरे इश्क़ में,
इज़हार तो कीजिये,
यूँ ना हमसे छुप-छुप के प्यार कीजिये.....

-


13 AUG 2019 AT 18:51

ये जो दूर से तुम हमे छुप- छुप
देखा करते हो ...
गर दिल में प्यार है ,तो पास आकर
बोल क्यों नही देते !!

-


23 OCT 2019 AT 18:06

तू छुप-छुप कर मुस्काती रही
मैं यूँ ही बात बनाता रहा।
छलकती वो होंठों की लाली
मेरे दिल में छप जाता रहा।
तू सुबह-सुबह की साँस बनी
मैं तेरे लिए रुक जाता रहा।
तेरे लब से निकले गीत थे जो
मेरे कानों में घुल जाता रहा।
तू हाथ थामकर चल दी थी
मैं पीछे-पीछे आता रहा।
तुझे दूर से जो जाते देखा
दिल तेरे साथ था जाता रहा।

-


23 APR 2020 AT 22:53

तुझे चाहा सिर्फ तुझे प्यार किया ,
वर्षों छुप छुप के तेरा दीदार किया,
जी भर के रोये हैं जब जब तेरी याद आई,
एक तरफा ये महौब्बत हमी ने सिर्फ़ निभाई।

-


29 JUL 2021 AT 21:45

छुप-छुप कर क्यों आहें भरते हो,
बोल दो अगर इश्क़ करते हो।

-