Nishu Arora   (ηιѕнυ)
1.7k Followers · 191 Following

Joined 15 February 2020


Joined 15 February 2020
1 MAY AT 9:48

जो आप चाहते हो
शिद्दत से


उसे अपने नसीब में लिखवा सकते हो

-


30 APR AT 10:17

मुझे सीखना था
पर्वत हो जाना

फिर..... समझ आया
एक दिन मिट्टी ही तो होना है


-


29 APR AT 9:51

कस कर सीने से लगा लेना
इश्क़ नहीं है .......मेरी जान

इश्क़...................तो
रुह में उतरने का नाम है

-


26 APR AT 20:20

हर जवां शाम का
राज़ है गहरा

कुछ उसका
कुछ मेरा
साथ ही है ऐसा

-


26 APR AT 20:10

मन....!!


ये बरसता तो है
पर भिगोता नहीं मुझे

-


26 APR AT 11:19

बातों में उसके कशिश तो थी


बस अहसास और ज्जबात नहीं थे

-


26 APR AT 10:22

आप भी चाहे तो भूल सकते हैं

मुझे.........!!

-


26 APR AT 9:41

वो रहम दिल हो नहीं सकता
उसने बहुत जुल्म सहे हो

-


25 APR AT 19:57

जिंदगी किसी भी राह चले
पर शर्त ये है के
चलती रहनी चाहिए

-


25 APR AT 19:47

अपनों में कोई अपना ढूंढ रहे हो


कमाल है..... खुद की तलाश में
दर_दर भटक रहे हो

-


Fetching Nishu Arora Quotes