कम नहीं ये की, इतना वक़्त साथ बिताया तुमने।
जीते हैं कैसे लोग तन्हा यहाँ ये भी सिखाया तुमने।।-
Talat Khan ⭐
(Shaira Arshi Khan)
1.9k Followers · 27 Following
Alhamdulillah for everything😍
Proud to be an Indian🇮🇳
Honesty is the best policy😌
Moodie�... read more
Proud to be an Indian🇮🇳
Honesty is the best policy😌
Moodie�... read more
Joined 19 May 2020
23 HOURS AGO
24 APR AT 1:31
तेरे जाने पर विरान सी लग रही थी वो महफ़िल।
जो तेरे नाम से, तेरी ख़ुशी के लिए सजाई गयी थी।।-
7 APR AT 18:22
कभी बेलौस मुहब्बत के चमन में रहा करते थे।
और आज हम इश्क़ के एक गुलाब को तरसते हैं।।-
31 MAR AT 4:32
जवानी के चेहरों को, झुर्रियों में बदलते देखा है।
वक़्त जब बुरा हो तो अपनों को बदलते देखा है।।
कैसे कह दूँ, ऐ ईद तू खुशियों की ही हक़दार है।
मैंने इस दिन गरीबी को छुप के सिसकते देखा है।।-
15 FEB AT 16:15
जिन्दगी की उलझनों में कुछ यूँ उलझ गई हूँ।
पानी का कतरा थी,सूखे रंगों से गुज़र गयी हूँ।।
यूँ तो अब कोई ख्वाहिश रही न मुझे अपनों से।
वज़ूद ने साँसें न छोड़ी, रूह से मैं मर गई हूँ।।-
19 JAN AT 21:45
अपनी मुहब्बत को जहान में, इस हद तक चुनना है।
उसके सीने पर रख के सर, उसकी धड़कन सुनना है।।-
28 DEC 2024 AT 19:02
तेरी मशरूफ़ियत का मुझे कभी रहा मलाल नहीं।
हर हाल में तुझे, बस मेरा ख्याल होना चाहिए।।-