Talat Khan ⭐   (Shaira Arshi Khan)
1.9k Followers · 28 Following

read more
Joined 19 May 2020


read more
Joined 19 May 2020
4 AUG AT 23:24

यूँ ही ये नजाकत, अदा, गुरूर आसानी से कहाँ आते होंगे।
जब चलते होगें आप तो कदमों में दिल बिछ जाते होंगे ।।

-


29 JUL AT 19:18

मैं तेरी बाहों में आऊँ और सिमट जाऊँ।
हाय!ये ख्वाहिश मेरी, कही मर न जाऊँ।।

-


26 JUL AT 14:06

झटक कर जुल्फ़ अपनी क्यों दीवाने का होश उड़ाती हो।
बड़ी शरीर हो तुम, शरारत करने से कहाँ बाज आती हो।।

-


21 JUL AT 23:50

जहाँ से शुरू हुआ था सफ़र,वही से अब आखिरी है।
अपने दिल से तुझे निकालूँ,उसकी कोशिश जारी है।

-


16 JUL AT 0:37

कितना शोर है मुझमे ये मेरी तन्हाई जानती है अब ।
कितनी अकेली हूँ मैं ये मेरी पछाई जानती है सब।।

-


6 JUL AT 19:15

एक ख्वाहिश थी मेरी, तेरे दिल में अपना घर कर लूँ।
अब तू ही बता कैसे, तुझ बिन जिंदगी बसर कर लूँ।।

-


23 JUN AT 22:53

दामन में छुपा ले रात मुझे।
उसकी यादें जीने नहीं देती।।

-


20 JUN AT 22:24

मुद्दतों हुआ एक तस्वीर न ली मैंने।
मुझे कोई देखे अब,ये ख्वाहिश मर गई।।

-


7 JUN AT 23:11

तुम बिन अधूरा सा लगा ईद का दिन।
सोचो, किस कदर मुझे तुम ज़रूरी हो।।

-


29 MAY AT 20:17

मैंने देखी वो सारी खूबसूरत जगह, तेरे बिन वो भी जंचती नहीं है।
तेरे आँखों का न हो आईना, मेरे माथे की बिंदियाँ सजती नहीं है।।
तुम क्या गये जिंदगी से मेरे हमदम, सारे रंग बेगाने लगने लगे।
ना काजल,ना सुर्खी,ना चूड़ी,अब "अर्श" पहले जैसे संवरती नहीं है।।

-


Fetching Talat Khan ⭐ Quotes