तू चमक रहा मेरे माथे पर मेरे सिंदूर की तू चमकार पिया,
मै माथे की बिंदी हूं और तू बिंदी की टिमकार पिया..!
🥰🥰🥰
बाहों में लिए डोल रही हूं बरसों से तेरी यादों को,,
मै हाथों की चूड़ी हूं, और तुम उसकी छनकार पिया..!
🥰🥰🥰
झूले उलझी लटों के बीच, देख देख तुझे इतराए,,
मै कानो का झुमका हूं,और तू उसकी हिलकार पिया..!
🥰🥰🥰
पैरों में बांधे चंद्र की डोरी फिरती हूं मै इधर उधर,,
मै पैरों की पायल हूं, और तुम उसकी झनकार पिया..!
🥰🥰🥰
दिल बनकर धड़क रहा मेरे सीने में तू ओ हमदम,,
मेरे जीवन की तू जीत है और तू ही मेरी हार पिया..!
🥰🥰🥰
Happy Wedding Anniversary
N
Love U So Much Janu
🥰🥰🥰🥰🥰
💗💗💗
Mala_E_Aarzu💗💞
-
hello friens....
Mai yanha kuch acche writers ko ko padhne or k... read more
यह कश्मकश कैसी है
हमारे जहेन_ओ_दिल में ,,।
💕🌺💕🌺💕
तू सामने है हमारे, फिर भी
क्यूं दूरी है हर मंजिल में,,।
💕🌺💕🌺💕
ऐतबार करे भी तो कैसे
किसी पे भला हम बता दे ,,।
💕🌺💕🌺💕
लहरें भी टूट जाती है
अक्सर टकराकर साहिल से,,।
💕🌺💕🌺💕
किनारा ढूड़ती है कैसे
मेरी मझधार में फसी कस्ती,,।
💕🌺💕🌺💕
हर तरफ सिर्फ तूफ़ान है
और बस बेबसी है दिल में ...
💕🌺💕🌺💕
_Mala_E_Aarju💕💗
-
एक दूसरे का साथ और
विश्वाश बस यहीँ चाहिए पास ..!!
💗🌹💕🌹💗
गर प्यार हो जीवन में तो
हर मुस्किल हो जाती है आसान ..!!
💗🌹💕🌹💗
यूँही रहे एक दूजे के साथ
आप प्यार से ,कोई भी हो बात ..!!
💗🌹💕🌹💗
प्यार से ही हो आपकी हर
शूबह की नयी और हँसी शुरुआत..!!
💗🌹💕🌹💗
ये दिन मुबारक हो आपको
आपके लिए हमारी तरफ से प्यार भरी सौगात ..!!
💗🌹💕🌹💗
💐💐🌹🌹🎂🍰🍨🍧🍫🌹🌹💐💐
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕-
सज रहे कई सपने पलकों पर
चहरे पर लिए खुशी का निखार
करके सोलह श्रृंगार बहन पिया के द्वार चली !!
💗🌼💗🌼💗
पहेन कर हाथ चूड़ा शगुन का
माथे टीका , बिंदिया सजाकर
ओढ़ के लाल चुनरिया बहन पिया के द्वार चली !!
💗🌼💗🌼💗
बाबुल की बगिया की कली
माँ के आँचल की प्यारी गुड़िया
भाई की सोन चिरैया एक बहन पिया के द्वार चली !!
💗🌼💗🌼💗
मेहंदी , सुरमा , चूड़ी , कंगन
चमके माथे पर तेरे साजन
दिल मे लिए कई अरमान बहन पिया के द्वार चली !!
💗🌼💗🌼💗
सजा रहे खुशियों से संसार
बना रहे जीवन मे तेरे प्यार
महेक लिए फूलों की सांसों मे बहन पिया के द्वार चली !!
💗🌼💗🌼💗-
sab choot gaya ye bhi ek din choot jayega...
ye Good Morning or Good Night ka silsila bhi toot jayega...
Yaad rakhna bahot pachtaoge gar ye dost rooth jayega...-
बड़ा ही बेखौफ सा मेरी आंखों पर वो तेरा ख्याल था,
मेरे तसव्वुर मे हरपल सिर्फ तेरी यादों का जाल था ,,।
💕🍀🍀💖🍀🍀💕
तुम सिर्फ मेरे हो ,,,,,पर फिर भी मेरे क्यून नहीं ,
हर लम्हा बस मेरी जिंदगी से मुझे ये हि मलाल था ,,।
💕🍀🍀💖🍀🍀💕
तेरा मिलना मुकद्दर मे नहीं फिर भी उल्फत हुई तुमसे,
हर वक्त मेरे इस मजबूर दिल का ये कैसा सवाल था ,,।
💕🍀🍀💖🍀🍀💕
बरसती रहे नेमतें डूब गए सब इश्क के सैलाब में ,
हम पर एक बूंद ना गिरी सावन की यह कैसा साल था ,,।
💕🍀🍀💖🍀🍀💕
प्यार की गर्माहट से मिलो की दूरियां भी जल गई ,
मेरे हुजूर हमें खबर है कि मेरे ही जैसा कुछ तुम्हारा भी हाल था,,।
हाँ तुम्हारा भी हाल था,,,,,,,।।।।।
💕🍀🍀💖🍀🍀💕-