QUOTES ON #चालाक

#चालाक quotes

Trending | Latest
14 JUN 2020 AT 19:31

किरदार तेरे ग़मों का निभाती रही,
कितनी चालाक तेरी हँसी निकली।

-


13 NOV 2020 AT 16:05

वो मन की तरह,,,
चालाक और सतर्क था,

और मैं उसके,,,,
प्रेम में डूबकर एहसासों को
उभरने की प्रतीक्षा करता रहा,,,,

-


27 MAY 2019 AT 21:28

बच्चे कह रहे थे कहानी चालाक भेड़िये की
इधर डर रहा था मैं... कहीं पकड़ा ना जाऊँ।

-


19 MAR 2017 AT 12:59

बुरा तो हूँ मैं, पर अभी तक अच्छा भी हूँ
चालाक तो हूँ मैं, पर अभी तक कच्चा भी हूँ

एक उम्र ने छीनी है मासूमियत मेरी
उम्रदराज़ तो हूँ मैं, पर अभी तक बच्चा भी हूँ


क़िस्मत ने रौंदा है मुझे अपने क़दमों तले,
झूठा तो हूँ मैं, पर अभी तक सच्चा भी हूँ

- साकेत गर्ग

-


20 JUN 2021 AT 20:34

लोग चालाक हो रहे है,
ये अच्छी बात है,
पर हर किसी से चालाकी
मूर्खता के पात्र है,

-


6 JUN 2019 AT 22:12

जिसकी बात ना माननी हो मुझे
फिर उसको खुदा बना लेता हूँ मैं


राम बुद्ध या कृष्णा बना लेता हूँ मैं

-


26 MAR 2020 AT 15:26

बड़ा चालाक निकला ये वक्त भी तेरी तरह
फिर कहकर ,फिर न आया ।

-


8 APR 2020 AT 0:13

साम दाम दंड भेद जानती नहीं थी ,
प्रेम ने तेरे... मुझे... कुटिल बना दिया ।

-


11 JUN 2017 AT 17:17

खुदा ने बडी सोच के साथ तुझे बनाया है,
सारी चालाकीयो का शहंशाह तुझे बनाया है।।

-


17 AUG 2021 AT 11:49

(◍•ᴗ•◍)❤
ये जो करते हो न इशारे तुम मुझे
भरी महफ़िल में छुप छुप कर
लोग चालाक हैं जान लेंगे और
हम जुदा होने को मजबूर हो जायेंगे..?
Read my caption's

-