QUOTES ON #गौरा

#गौरा quotes

Trending | Latest
7 MAY 2021 AT 11:09

निरुपाय मृत्यु की प्रतीक्षा का मर्म वही जानता है, जिसे किसी असाध्य एवं मरणासन्न रोगी के पास बैठना पड़ता है।

-


7 MAY 2021 AT 10:15

-


24 MAR 2019 AT 18:41

गहराई में आकर तो हर नदी साँवली हो जाती है,
इक तुम हो जो गौरी चमड़ी को ही सुंदर कहते हो।

-


26 AUG AT 22:54

तीज..
हे शिवशंकर जैसे आपका है साथ गौरा माता के साथ ,
मुझे भी दे आशीर्वाद मिले ऐसा ही साथ।
हो प्रेम हमारे रिश्ते में
न कोई रंजिश आए ।
रहे सुखी परिवार मेरा न कोई बाधा आए
मिल जाए मनचाहा वर बस इतनी सी है आश
दे दो भोले नाथ मुझे इस तीज इतना आशीर्वाद ।

-


27 FEB 2020 AT 16:20

मैं कितना गौरा हूँ,
तुम कितनी काली हो,
मैं जितनी काली हूँ उतनी ही मेरी जुबान और पहचान मीठी है,
और तुम इतने गोरे हो तभी भी तुम्हारी जुबान काली है और तुम्हारी पहचान तुम खुदी सोच लो!

-


28 OCT 2020 AT 10:18

एक स्त्री
इस्त्री बन
एक पुरुष की आत्मा
की सिलबटो को सहेजती है,
वो स्त्री ही देवी है!
और वो पुरुष सर्व सहजतम शिव...

-



शिव और शक्ति का प्रेम अमर अनंता
प्रतिक्षा ..विश्वास ..प्रेम जिसमें हैं पलता
सबसे सुंदर यह जोड़ी निराली
औघड़ के मन को भाय मैनादुलारी।
पार्वती ने किया वर्षों प्रतीक्षा
शिव को पति रूप में पाने को
शिव ने किया सती के विरह में तांडव
प्रेम की शक्ति दिखाने को ।
🌿🌿🌿🌺🌺🌺🌿🌿🌿

-


7 DEC 2020 AT 20:53

सत्यम्
शिवम्
सुंदरम्

-


9 APR 2018 AT 21:36

तुम कलकल बहता झरना हो।
मैं सतत् बहती नदिया हो जाऊं।।
तुम प्रेम रास की मृगतृष्णा हो।
मैं प्रेम प्यासी सदिया हो जाऊं।।

तुम आज कृष्ण सा पीताम्बर हो।
मैं धवला सी राधा हो जाऊं।।
तुम आज शंकर सा नीलाम्बर हो।
मैं उज्जवल सी गौरा हो जाऊं।।

तुमको पूछने मुझसे कई प्रश्न हो।
तो मैं प्रेम पावन गीता हो जाऊं।।
तुम जो शिव धनु खंडित करते हो।
तो मैं तुम्हारी पतिता सीता हो जाऊं।।

मेरे ह्रदय में धड़कता तुम प्रेमराग हो।
तुम्हारे हृदय का मैं प्रेमगान हो जाऊं।।
तुम बांस की एक मुरली की धुन हो।
मैं कानों में बजता प्रेमगुंजन हो जाऊं।।

-


31 AUG 2022 AT 10:04

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं🚩
🔱🕉️'🐀ॐनमःशिवाय हर हर।
जय कैलाश पति
देवों के देव महादेव।।
भोलेनाथ माता गौरा पार्वती
गौरी नंदन श्री गणेश
भगवानजी की कृपा दृष्टि
सदाही, आप और आपके🌺
🌺 परिवार पर 🌿 बनी रहे जी
💞🌺 आपका हर पल
हर दिन हर क्षण हर लम्हा
खुशियों से भरा हो 🪅
इसी मनोकामना के साथ 🐀
आप सब का हर पल सुखमय हो🙏🏻🪷🚩🪔

-