Samayra   (Soulful ❤️)
68 Followers · 15 Following

Live alone 🙂🙂
Joined 10 December 2022


Live alone 🙂🙂
Joined 10 December 2022
13 SEP AT 21:17

फिर अज़नबी हो जाना बेहतर है ,
ग़मो को छुपाना बेहतर है ,
यूं आंसुओं की नुमाइश हर जगह नहीं किया करते
हर किसी के सामने मुस्कुराना बेहतर है।

-


7 SEP AT 1:11

मेरी कहानी में वो बुरा है तो क्या हुआ
अपने मां बाप का तो वो अच्छा बेटा बन गया ,
और कहा करता था रानी बना कर रखूंगा
शायद इसी लिए नज़राने में मेरा दिल तोड़ गया।

-


4 SEP AT 16:08

तेरी यादों से ही दिल को सुकून मिलता है,
तेरे बिना भी तू हर लम्हे में मेरा हिस्सा लगता है।
ख़ामोशी में भी तेरी आहट सुनाई देती है,
शायद यही मोहब्बत है जो हर पल तुझसे जुड़ा रखती है।

-


3 SEP AT 23:35

ये दर्द है जो आंखों से छुपा नहीं सकते ,
लब्जो से बता नहीं सकते ।
की दिल टूटा नहीं है इस दफा
चकना चूर हो गया है ,
मगर हम दिखा नहीं सकते ।

-


3 SEP AT 15:35

मोहब्बत कहा लौट कर आती है,
आ भी गई तो वो कशिश
कहा रह जाती है,
सच्ची मोहब्बत तो वो होती ही
जो कभी छोड़कर नहीं जाती है,
जो मौसम की तरह रंग बदल दे
वो मोहब्ब्त नहीं कहलाती है।

-


3 SEP AT 15:10

मोहब्बत की तलाश तो
समझौते तक ले जाती है ,
सुना था बचपन से
मोहब्बत ही इबादत होती है ,
तलाश खत्म हुई तो ये जाना
मोहब्बत जैसा कुछ भी नहीं होता
ये सब तो बस कहानी ओर किस्सों में है।

-


2 SEP AT 22:06

Tum dekho mujhe arr apni
aankho me samaa lo....
mai khud betab hu tumhari
ek nazar k liye bs
mujhe hi apni aadat bna lo.

-


2 SEP AT 21:59

सच कहते हो...
तन्हाई भी जब तुम्हारा नाम लेती है,
तो दिल की धड़कन एक पल को ठहर जाती है।
जैसे ख़ामोशी भी अब दोस्त बन गई हो,
जो हर लम्हे में तुम्हारी याद दिला जाती है।



-


1 SEP AT 18:31

Sometimes it’s not about winning the argument,
it’s about waiting for that one word from them
that makes the whole world feel right again…

-


31 AUG AT 15:16

एक दिन सबके गिले शिकवे दूर हो जाएंगे....
जिस दिन हम मौत को गले लगाएंगे....
रोएगा आसमान धरती अफसोस जताएगी....
वो दिन होगा जिस दिन मेरी मौत आएगी....
भीड़ होगी जनाजे पे मेरे....
पर कुछ शख्स ही मेरे अपने होंगे....
जिसे हमने अपना माना था वो किसी और की बाहों में होंगे....
बस एक बार उस तक खबर पहुंचा देना ....
मर गई हु एक बार बताकर जनाजे पे बुला लेना....
देख लेना बिजी हु ये कहकर वो कहेंगे हम कल आएंगे....
एक दिन सबके गिले शिकवे दूर हो जाएंगे....

-


Fetching Samayra Quotes