कितनी कीमती है वो असफलताएं
जो आपको एक "मानव" बनाती है...-
मेरे द्वारा लिखी गयी अभिव्यक्ति निष्कर्ष नहीं है,
जो भी मेरे जीवन मे घटि... read more
तुम क्या खोजते हो आकाश में,
अपने अंतर्मन के विचारों की अनदेखी तस्वीरें,
मन की गति सी बनती बिगड़ती वो तस्वीरें कितनी कहानियां गढ़ती जाती है,
और तदनंतर फंस जाते है
कालचक्र की क्रियाओं में...-
आवरण के भीतर से झांकने लगा है प्रेम
ज़ोर से चीख रहा
कहता है महसूस करो न
पोखरों के ऊपर बिखरे कमल के पत्तों को
और उन पर बिखरी कुछ बूंदे
....
जो महसूस हुआ न
वही प्रेम...-
जीवन में एक ऐसा मित्र अवश्य रखे
जो आईना हो आपका...
शरीर के हर एक अंग की वैधता और सहन करने की सीमा है...
एक मित्र आपको जिंदगी के बड़े हादसों से बचा सकता है।-
लड़की की किस्मत और काबिलियत उसकी शादी के बाद पता चलती है
जबकि लड़के की उसके पिता के विदा होने के बाद...-
प्रेमी प्रेमिकाओं ने तो प्रेम जिया
और पूरी दुनिया को जिया खुद में समेट कर
इन सबके चलते प्रेम को जिंदा रखा
उन कुछ लोगों ने
जिन्होंने इनको सुना
इनके प्रेम को पनाह दी
अपने दिल में
और वो रो दिए
प्रेम ग्रंथ सुनकर....-