तुम्हारी फाइलों में
गाँव का मौसम गुलाबी है..
मगर ये आँकड़े झूठे है,
ये दावा किताबी है....!-
मोहब्बत का अंत भी ऐसा गुलाबी हो तो क्या बात हो
सर्द सी रात में जलने की दुआ भी हो तो क्या बात हो।-
रंग तो हमने उन पे गुलाबी हरा डाला था
मगर जनाब लाल पीले हो गये-
आज शाम
आसमान को देखा
गुलाबी रंग ओढ़े हुए
तो नजारा बेहद ही खूबसूरत लगा
मगर मन में हुआ के
ये आसमान अचानक ही गुलाबी कैसे हो गया ?
और गुलाबी तो गाल होते है
वो भी तब कि जब किसकी बात से कोई शर्मा जाए
तो भला आसमान को
किसीने ऐसा तो क्या कहा होगा के
वो शर्मा गया ????-
ग़ुरूर गिरगिटों का इंसान पकड़ने लगा है
ज़मीर पर रंग “गुलाबी” जो चढ़ने लगा है .....
-
लाल होकर
फिर गुलाबी से
ज़रा कत्थई होना,
और भी कई रंग
खिलते हैं तुम्हारे
जिस्म में।।-
लाल गुलाब सी होंठों की ये पंखुड़िया
जानें किस भंवरे की प्यास बुझाने बैचेन-
कह तो दें हम उनके कान में राज़ की बातें सभी
पर कान के पास उनके वो गुलाबी गाल भी तो हैं
-साकेत गर्ग 'सागा'-
जून में किसी को
सर्दी की गुलाबी धूप देखनी हो तो
वो तुमसे मिले ❤️-
आरिज़ भी उनके गिरगिट सरीखे हैं
हमें देख गुलाबी हमारे बिना पीले हैं
- साकेत गर्ग 'सागा'-