हम अपनी पूरी जिंदगी में
उतना प्रेम कभी भी नहीं पा सकते हैं
जितना प्रेम हमें
नानी के रहने पर मिला।-
BHUian 💜
Banarasi
Fb - kavi si
एक पिता
जितनी परेशानियों की धूप में चलते हैं
हम उन परेशानियों की
छांव में भी खड़े न रह सकते हैं।
-
मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी
उतनी ही खूबसूरत है
जितनी कि सूखे और टूटे पत्तों पर
बोगनवेलिया के फूलों की मौजूदगी ❤️❤️
-
दु:ख की घड़ियां कितनी भी बड़ी क्यों न हो
कोई एक शख्स हमें अपना वक्त कुछ यूं देता है
जैसे हम वक्त देखना ही भूल गये हो ,,,
यकीनन बेहद कीमती है
उस शख्स की मौजूदगी ❤️
-
लड़के वाले
देखने को तो ,,
लड़की को ही आये थे
पर
सूट और साड़ी के चक्कर में
लड़की को देख ही ना पाये।
-
तुम लिखते हो ना कविताएं
यूं ही वजह बेवजह
मैं पढ़ती हूं,, सारी की सारी
वो वजह बेवजह वाली कविताएं
क्योंकि वो तुमसे है
और तुम उनमें
और इससे खूबसूरत
कोई और वजह नही होगी
तुमको महसूस करने की ❣️
— % &-
कुछ रिश्ते
अपने वजूद के लिए
नाम नहीं ढूंढते
,,
वे छोड़ देते हैं
अपनी हथेलियों की
लकीरों की छाप
दूसरे की हथेली में ।-