White Lotus   (Lotus)
2.8k Followers · 11 Following

Nutu's Uttu
Joined 2 February 2019


Nutu's Uttu
Joined 2 February 2019
22 HOURS AGO

सुना था कि
बीता हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता
और देखा भी था कि
घड़ी की सुईयां आज तक कभी उल्टी चली ही नहीं
तो मान भी ली थी बड़ों की वो वक्त वाली बात
किन्तु परन्तु लेकिन
आज शाम जब एक छोटे बच्चे ने
मेरा साथ घटा पुराना हादसा दोहराया
बिना जान पहचान के
खुद की चीज मुझे संभालने के लिए देने वाला
तो समझ आया कि
वक्त बेशक खुद को दोहराता नहीं है , किन्तु
घूम फिर कर
आपके ही पास
जरूर आता है !

-


28 JUL AT 19:15

गर मेरे हिस्से
इंतेज़ार का तपता सूरज आया है तो
सुकून का ढलता सूरज भी मेरे ही हिस्से में आएगा !

-


11 JAN 2024 AT 19:38

आज एक street Dog मिला पार्क में
थोड़ा सा प्यार से उसके सिर पर सेहलाया तो
थोड़ी देर में ही ,
बेंच पर मेरे बगल में बैठ कर
सुकून से सो गया
तब उसे सोता हुआ देखकर महसूस हुआ की
इसकी जरूरतें कितनी कम है !
कि उसे बस थोड़ा सा प्यार चाहिए और कुछ भी नही !
और हम इंसानों का देखे तो ?
शायद हमे भी बस थोड़ा सा प्यार ही चाहिए 
बस थोड़ा सा प्यार ! 


-


1 JAN 2024 AT 19:22

नया साल , पहला दिन और
जिंदगी के दरवाजे पर
अचानक से खुशियों ने दस्तक दी
लगता है किसी की दुआएं काम कर गई है
वरना जिंदगी कहां ऐसी लॉटरी देती है भला
वो भी साल के पहले ही दिन !

-


28 DEC 2023 AT 20:13

अरसा हो गया मुझे
रूठे हुए इंसान को मनाते हुए
उतने में अब ये वक्त भी रूठ गया है मुझसे
भला ये रूठे हुए इंसान को मना नही पाया अभी तक
तो ये रूठे हुए वक्त को अब कैसे मनाऊंगा मैं!

-


26 DEC 2023 AT 22:49

वो शाम का
मेरा सुकूनवाला सूरज
आज मुझे सुकून दिए बिना ही
ढल गया।

-


7 NOV 2023 AT 19:37

पार्क में खेल रहे बच्चो को देखकर
महसूस हुआ की
बचपन का वो वक्त भी कितना कमाल का था
की उस दौर में हमारे पास
कहीं न कहीं से भी
"खुशियां ढूंढ लेने का हुनर था"
अब वो गुजरा हुआ दौर , बचपन तो लौट नही सकता
मगर कही से भी अगर वो
खुशियां ढूंढ लेनेवाला हुनर ही वापस लौट आए
तो अच्छा होगा
बहुत ही अच्छा होगा !

-


7 OCT 2023 AT 19:25

अभी अभी एक छोटा सा बच्चा मिला गार्डेन में मुझे
थोड़ी बातचीत करने का बाद खेलने चला गया
और जाते जाते अपनी घड़ी और चॉकलेट
मेरे पास ही रखने के साथ मुझे सोच में भी रखता गया
कि कितना भरोसा है उसे!
महज़ दो मिनिट पहले ही मिले इंसान से !

-


5 OCT 2023 AT 21:25

किसी टूटे दिल की गहराई में जाकर देखा
तो पता चला की
ब्रेक अप के बाद अगर
उसके ख्वाबों की गली में जाने का द्वार भी
खुद ही बंध हो जाता
तो कितना अच्छा होता !

-


4 OCT 2023 AT 19:21

ऐ ज़िंदगी
भले ही कितने भी ग़म दे दो तुम
फिर भी तुम्हरा साथ नहीं छोड़ना
क्योंकि , गमों से गुज़रने के बाद ही तो
वो खुशियों की असली अहमियत पता चलती है हमें !

-


Fetching White Lotus Quotes