QUOTES ON #गाजरकाहलवा

#गाजरकाहलवा quotes

Trending | Latest
24 JAN 2019 AT 21:00

ना मांगू मैं तुझसे तो, काजू बादाम रे ..
बस खिला दे, बना के तू गाजर का हलवा रे ..!!

-


25 DEC 2018 AT 16:03

बन गया है हलवा अब, चख लो सब इक बार
मेहनत हमने कर ली, रिज़ल्ट का इंतज़ार ।।




-


2 JAN 2021 AT 23:38

रात में गाजर का हलवा,
और हल्दी वाला दूध,

मुझ पर क्या गुजरी,
तू मेरी हालत न पूछ.

-


29 DEC 2019 AT 15:02

तुम्हारा प्यार जैसे ठंड में

मिल जाए गाजर के हलवे की मिठास

तुम्हारा अहसास जैसे ठंड में

गर्मागर्म चाय की शुरुआत

-


19 JAN 2019 AT 4:04

तुम्हारी याद आती है
जब भी बाजार मे गाजर देखता हूं 😊

-


1 OCT 2018 AT 11:16

गाज़र का हलवा !

A short tale!
(Read in caption)

-


14 JAN 2020 AT 10:59

माँ के हाथ का गाजर का हलवा
हाँ, मुझे ठंड पसंद है........

-


24 DEC 2024 AT 13:50

ज्ञान तो सब बघार देंगें पर बिठा कर के चाय कोई अपना ही पिलायेगा
पकौड़े पकौड़ी खा सब लेंगे प्याज आलू सब्जी कोई अपना ही छिलायेगा
मार्केट में पड़े हैं तरह तरह के मंहगे पैकेट बंद पकवान शानदार जिल्द में
अपने हाथों के बने तिल के लड्डू गाजर का हलुआ कोई अपना ही खिलायेगा

-


6 DEC 2019 AT 7:35

तुम मुझे कुछ यूँ जरूर हो
जैसे सरकारी नौकरी हो तुम,
तुम मुझे कुछ यूँ पसंद हो
जैसे गाजर का हलवा हो तुम,
तुम मुझे कुछ यूँ लगती हो
जैसे घर के खाने का स्वाद हो तुम,
तुम मुझे कुछ यूँ दिखती हो
जैसे माँ का आशीर्वाद हो तुम...

-


1 JAN 2019 AT 13:14

कोई गम नहीं कि इसबार घर से दूर हैं हम
बस गाजर का हलवा अगर साथ होता
तो बात कुछ और थी...!!!

-