इश्क़ ने भी क्या किस्मत बनाई है
इंतेज़ार में तेरे दर पे सिर्फ तन्हाई है!-
veins !
#future_Lawyer
#Am not a writer but I love to expre... read more
वो तस्वीर दीवारों पे, तेरी जिक्र करती है
मैं रहूँ बेपरवाह सा, वो तेरी फिक्र करती है!-
शख्शियत ये हो गई अब की दीवारों के दर्द सुनते हैं
खुद को रुला कर इश्क़ में खुद को हम हँसाया करते हैं!-
मज़बूर मैं इस क़दर हूँ ऐ मोहब्बत तेरे सफ़र में
तुझे पा नहीं सकता और तुझे खोने की ख्वाईश नहीं है!-
ऐ इश्क़ तेरी चाहत में हमनें दुनिया भुला दिया
पर तुमने तो हमें ही लम्हों सा यूँ भुला दिया!-
उसकी आँखों में मैंने मोहब्ब्त को पढ़ा है
चाहत उसे भी है इश्क़ की, बस वो घबराती है!-
ज़िन्दगी के सफ़र में, अब तुम हमसफ़र नहीं
पर अब भी डायरी के पन्नों में, तेरी तस्वीर है!-
तुम एक बार रूठ कर देखो तो सही
साँसें कुर्बान कर दूँ मैं तुझे मनाने के लिए!-
हर पल तुम अब धड़कनों में बिताते हो
ख़्याल ना हो अगर, तो ख़्वाब रूठ जाते हैं!-
तुम्हारे बिना हम से मैं हो गया हूँ
ज़िंदा हूँ पर बाकी ज़िंदगी नहीं है!-