Parul Sharma   (Parul Sharma)
2.3k Followers · 652 Following

मेरे दो अनमोल रतन
Insta id bol_dil_k_phool_se
Joined 20 December 2016


मेरे दो अनमोल रतन
Insta id bol_dil_k_phool_se
Joined 20 December 2016
24 JUL AT 9:36

हकीकत के आँचल से जब ख्वाब अदृश्य हुए ।
दिल की गहराईयों में जाकर के वो दफ़न हुए ।
वफ़ाओं में बड़ते अफसानों का सिला देखकर
बेआबरू हो कर अश्क जाने कहाँ मुश्तरद हुए

-


23 JUL AT 10:34

चलो! शिवालय की ओर, चलने का वक्त आया है 
कांवड़ यात्रा में भक्तिभाव कितना जबरदस्त आया है 
दया करो हे प्रभु ! अब तो हम दीनों को दर्शन दे दो
देख तेरे चरणों में गिरा तेरा दुखियारा भक्त आया है

-


22 JUL AT 13:27

चाइना व इटली में कहा होता है सावन
तो चाऊमिन मोमोज पीज़ा कोल्ड ड्रिंक से 
ये महीना तकई बर्बाद ना करें
मंगौड़े पकौड़े पकौड़ी भगवान को खिलायें 
खुद खायें और साथ में चाय पियें
जलाभिषेक वेलपत्र आदी से 
जब संभव हो भोलेनाथ का श्रंगार करें

-


22 JUL AT 10:48

नज़ला ना हो जाए इस डर से सूनसान हैं राहें
लगता है इस शहर में अभी-अभी‌ बारिश हुई है

-


22 JUL AT 10:15

सभ्यता और संस्कृति update हो कैसे 
अश्लीलता और फूहड़ता का virus enter हो चुका है 
व्यक्तित्व  की tecnology में 

-


22 JUL AT 9:44

दिल की डिक्शनरी में तेरा ही नाम है हर पन्ने पर
अब और बताओ कितना और समझे हम तुम्हें

-


22 JUL AT 9:33

इंतजार तुम्हारा हमेशा अधूरा ही रहेगा "ऐ मेरे दोस्त"
आजकल लोग मैदान में नहीं मोबाइल पर खेलते हैं

-


22 JUL AT 9:27

दिल मंदिर है ज़रा चप्पल उतार के चलिए
ये कोई सराय नहीं कि आये और चल दिए

-


21 JUL AT 23:54

खुद पर भरोसा करने से

-


21 JUL AT 23:49

खुदा न खास्ता अगर बाढ़ आ गयी तो ही कश्ती में बैठेंगे
अभी तो सावन की हलकी बौछार है छाता लेकर डोलेंगे

-


Fetching Parul Sharma Quotes