और कुछ नहीं है यार
बस तेरे चेहरे की रौनक है
मेरी दिवाली-
क्षितिज
(@क्षितिज)
55 Followers · 9 Following
I still believe that out of all "miseries" & "heartbreaks"; there is still hope.
And that h... read more
And that h... read more
Joined 9 November 2017
27 OCT 2019 AT 12:17
तुम दिए जलाना
हम दिल जलाएँगे
तुम्हारी रोशनी ना हमतक पहुँचेगी
ना हमारी आग तुमको छू पाएगी-
11 APR 2019 AT 22:22
एक काली रात ही तो आई है
कल को वो भी गुज़र जाएगी,
तू क्यों इतना परेशान होता है
ये सिर्फ आदतें ही तो हैं...............;
बदल जाएंगी!!!-
9 APR 2019 AT 17:37
कितनी खूबसूरत है ये दुनिया
पता नहीं लोग क्या तलाशते हैं,
ज़रूर ही वो राह से भटक गए हैं
जो चेहरों के पीछे भागते हैं...!!!-
7 APR 2019 AT 23:18
ये इतवार भी उनके इंतज़ार में निकल गया
वो भी आदत से मजबूर हैं
और हम भी...!!!-
7 APR 2019 AT 23:00
वो दिन ही बेहतर थे
खत लिखकर इंतज़ार किया करते थे;
अब तो सारा दिन
उनके "last seen" से "online"
तक के सफर में ही निकल जाता है...!!!-