QUOTES ON #खलल

#खलल quotes

Trending | Latest
25 MAR 2017 AT 9:47

किसी की नींद में
खलल न डालो दोस्तों
शायद वो भी किसी की याद में
जागा हो सारी रात

-


18 JUL 2019 AT 20:03

बच्चों की तरह बहला के रखा हैं ख़ुद को
गर कहीं 'ख़लल' पड़े तो यक़ीनन रोउंगा ॥

-


18 DEC 2020 AT 5:52

या खुदाया मेरी यादाश्त चली जाए
उसकी यादों से मेरी इबादत में खलल पड़ता है

-


18 APR 2017 AT 7:35

तेरी यादें डालती हैं मेरी नींद में खलल

-



✍️"अगल़ात "







अगल़ात अगर अब "अबस " नहीं,
तो खास खलल की खैर ही क्या!

चल वापिस मिल अब बैर भी क्या!
खुश कर दे ज़रा बन "गैर " ही या?

-


7 MAY 2018 AT 23:19

कह दो कोई उस नींद से जरा आहिस्ता चलकर आए,
जरा सी भी आहट से उसके ख़यालों में खलल पडता है..

-



रोज़ तारों को नुमाइश में खलल पड़ता है,

चाँद पागल है अन्धेरें में निकल पड़ता है,

उसकी याद आई है साँसों, जरा धीरे चलो,

धडकनों से भी इबादत में खलल पड़ता है,,,,,

-


10 DEC 2020 AT 14:29

आस्माँ को तकना है, पर किरनें कुछ खलल कर रही है।
यूँ तो नन्हीं चिडियाँ भी, क्षितिज को छूना चाहतीं है
पर हिम्मत जेसे सब दफन कर रही है
जरा सा होसला, जो मिल जाय,
बस बेसब्री से इंतजार कर रही है ।

-


20 DEC 2020 AT 18:06

// खलल=बाधा //

जिंदगी में खलल मंजूर न था जिन्हें
मोहब्बत में दखल-अंदाजी कर गए

-


7 AUG 2020 AT 21:09

रोशनी में तो सब साथ देते हैं
मैं अंधेरो में साथ देता हूँ
तारों को अक्सर तन्हा पाता हूँ
इसलिए उन्हें चाँदनी का साथ देता हूँ।

-