QUOTES ON #उरूज़

#उरूज़ quotes

Trending | Latest
10 JUN 2020 AT 12:18

उरियां एक पल में उरूज़ में तब्दील हो जाती है।
जब माँ की दुआ दिल से किसी को लग जाती है।।

-


16 APR 2019 AT 12:36

उरूज़ पर है इस वक़्त मेरी मुहब्बत
बलाओं से कह दो नज़र न लगाना

-


10 APR 2023 AT 16:51

तुम मेरे खुशियों की ताबीज़ हो,मेरी उरूज़ हो तुम,
तेरे ख्यालों से ज़िंदा हूँ,मेरे रूह में महफूज़ हो तुम।

-



अभी दुश्मनों से भिड़ने की
हसरत ना पा जाए उरूज़।
जिनके सीने सरहद पर हैं
उनकी पीठ नहीं महफूज़।।

😢सनद रहे😢

-


14 APR 2019 AT 17:20

कितने ही उरूज़ पर हो गुल-बहारों का मौसम

पर गुल वही गुल जो शहीदों की कब्र पर सजे।

-



"उरूज़ सिर्फ क़िताबों में नहीं सोच व कर्मों में होना चाहिए।"

-


22 NOV 2020 AT 11:00

मेरे उरूज़ से,,,,,,,, मेरे ज़वाल से
बाखबर रहा सदा वह मेरे हाल से

मिले जब हम,,, मुस्कराता ही रहा
गम छिपा गया वह किस कमाल से

मौत आई नहीं कि जां यह गई नहीं
कुछ न मिला उम्र-भर के मलाल से

मेरे बाद क्या मेरा हिज्र सह लोगे??
दम सा निकल गया उसके सवाल से

हजारों गम उसके दामन में छिपे थे
बड़ी शिकायतें रहीं गुज़रते साल से

-


7 APR 2020 AT 5:02

इशारों में...अल्फ़ाज़ों...का वुज़ूद देखा है,

हमने गूंगे की बेबसी का उरूज़ देखा है!!

-


14 APR 2019 AT 19:06

हमारे नाम से तेरा तआरुफ़ ,

असीम उरूज हमारी उस मोहबत की ।

-


5 APR 2019 AT 16:58

"वो अपनी ज़िंदगी के उरूज़ पर था,
उरूज़ पर पहुँच कर वो बेबाक हो गया,
इस बेबाकी ने उससे सबकुछ छीना,
सिवाय उसके ग़ुरूर और तन्हाई के।"

-