Poonam Kulshrestha✍⚘  
1.3k Followers · 47 Following

read more
Joined 17 October 2017


read more
Joined 17 October 2017
29 APR AT 14:45

आशिकी तुम्हारी समझ कर भी समझ ना आई
कभी लगे छलावा कभी जीवन की खुशनुमा
अंगड़ाई
ये जिद तेरी थी या मेरी,क्यूं चलता रहा सफर समझ ना आई

-


28 APR AT 11:35

रिश्ता बचाना था, तो झुक गए
वरना दिल तोड़ने के लाख बहाने थे

-


27 APR AT 22:34

साथ रहो ना रहो
पर अलविदा भी नहीं कहना
शायद यही प्यार है

-


27 APR AT 19:01

हिज़्र की रात हो या वस्ल की, हर पल तुम्हें याद किया
खुशी तुम्हारी जान कर खुद को भी बर्बाद किया
खबर तुम्हें भी है, हमारी चाहत की, इबादत की
वक्त को न था मंजूर, बस यह सोचकर सब्र किया

-


26 APR AT 23:03

पहले वो तुम्हें बातों से
बड़ी नफासत से
मुहब्बत के ख्वाब
दिखायेगा,जब दीवाने
हो जाओगे, फिर
नजरअंदाज करेगा
इस्तेहसाल करेगा
ये आदमी की फितरत है,
हर बात पर एहसान करेगा

-


25 APR AT 22:51

जिस दिन पुरूष समझ लेगा
स्त्री का समर्पण
उस दिन उसकी
कठोरता पिघलेगी
और एक नई दुनिया
जन्म लेगी

-


25 APR AT 17:16

बस एक छलावा है,
ऊपर कुछ और
भीतर जहर का प्याला है
चेहरे पर चेहरा है
मकसद सिर्फ धोखा है,
किसी की नजर धन पर
कोई शरीर का प्यासा है
झूठी मुस्कान है ,भीतर से परेशान है
लौट चलो पुराने संस्कारों पर
वही तुम्हारी पहचान है

-


25 APR AT 14:19


ताजपोशी बातों से नहीं, अहसास में नजर आना चाहिए
जो आंखों से समझ लें जज़्बात ,वो प्यार नजर आना चाहिए

-


24 APR AT 13:41

इंसानियत की
गर तुम भूल गए हो
तो खुद को टटोलना
रात के अंधेरे में
खुद से सवाल पूछना
देश बड़ा है ,या धर्म
देश से है ,अस्तित्व तुम्हारा
आन बान और शान तुम्हारा
नहीं जागा विवेक तो
फिर कोई नहीं पूछेगा .....
क्या धर्म है ,तुम्हारा

-


24 APR AT 13:27

न मेरी खता
फिर भी ये तेवर
वफ़ा ही वफा

-


Fetching Poonam Kulshrestha✍⚘ Quotes