मुहब्बत में मिली
कितना कुछ
ख़र्च किया
बयां कैसे करें
जिसने दर्द दिया
उसी से
मिलने की दुआ करें-
हर रचना को मेरी जाती जिंदगी से न जोड़े।
मै एक लेखक हूँ... read more
आज के दिन चांद तू इतनी प्रतीक्षा क्यों कराता है,
सही कहा है ,किसी ने ज्यादा भाव दो तो सामने वाला बिगड़ जाता है😂
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को 💖💖-
भी कोई कह सके
तुमसे
और तुम समझो
उसे एकटक
देखते हुए , बिना
किसी पूर्वाग्रह के
यदि ऐसा कोई
है कोना
तब मानना
वह सिर्फ तुम्हारा है-
उम्र के अवसान पर अब घर अच्छा लगता है,
इतने करीब से देखा है, सबको
अब एकांत अच्छा लगता है
खत्म हो रही है शिकायतें सबसे
खुद से बातें करना अच्छा लगता है
किस-किस को समझाओगे तुम अपना मंतव्य
हर किसी को अपना मत सर्वोपरि लगता है
जब से जानी है ,रिश्तो की हकीकत
हर एक चेहरा मुखौटा सा लगता है-
ओहदा देखकर इज्जत बख्शी
तो क्या बख्शी
बेमिसाल तुम तब हो
जब सबके साथ एक जैसे पेश आये हो-
हमने कहा,
उम्र का तकाजा है,सन्जीदगी से रहिए
वो बोले कल का क्या पता,
आज जी भर के जिंदगी का मजा लीजिए-
मैं ही शैलपुत्री,मैं ही चण्डिका हूं
मत करना छल मुझसे,मैं ही दुर्गा हूं-
खिड़की से झांकती निगाहों ने हर बार तुम्हें ढूंढा है,
हजारों की भीड़ में कोई तो चेहरा मेरा अपना होगा-
सरल होकर गरल अब नहीं पियूंगा
नजरअंदाज करोगे तो नजरें हटा लूंगा
जो हुआ पहले वह अब शायद नहीं होगा-