Poonam Kulshrestha✍⚘  
1.3k Followers · 64 Following

read more
Joined 17 October 2017


read more
Joined 17 October 2017

मुहब्बत में मिली
कितना कुछ
ख़र्च किया
बयां कैसे करें
जिसने दर्द दिया
उसी से
मिलने की दुआ करें

-


10 OCT AT 10:23

आज के दिन चांद तू इतनी प्रतीक्षा क्यों कराता है,
सही कहा है ,किसी ने ज्यादा भाव दो तो सामने वाला बिगड़ जाता है😂

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को 💖💖

-



संघर्ष करना और धैर्य रखना,फिर प्रभु पर सब छोड़ देना

-



भी कोई कह सके
तुमसे
और तुम समझो
उसे एकटक
देखते हुए , बिना
किसी पूर्वाग्रह के
यदि ऐसा कोई
है कोना
तब मानना
वह सिर्फ तुम्हारा है

-



उम्र के अवसान पर अब घर अच्छा लगता है,
इतने करीब से देखा है, सबको
अब एकांत अच्छा लगता है
खत्म हो रही है शिकायतें सबसे
खुद से बातें करना अच्छा लगता है

किस-किस को समझाओगे तुम अपना मंतव्य
हर किसी को अपना मत सर्वोपरि लगता है
जब से जानी है ,रिश्तो की हकीकत
हर एक चेहरा मुखौटा सा लगता है

-



ओहदा देखकर इज्जत बख्शी
तो क्या बख्शी

बेमिसाल तुम तब हो
जब सबके साथ एक जैसे पेश आये हो

-



हमने कहा,
उम्र का तकाजा है,सन्जीदगी से रहिए
वो बोले कल का क्या पता,
आज जी भर के जिंदगी का मजा लीजिए

-


29 SEP AT 15:13

मैं ही शैलपुत्री,मैं ही चण्डिका हूं
मत करना छल मुझसे,मैं ही दुर्गा हूं

-


28 SEP AT 14:12

खिड़की से झांकती निगाहों ने हर बार तुम्हें ढूंढा है,
हजारों की भीड़ में कोई तो चेहरा मेरा अपना होगा

-



सरल होकर गरल अब नहीं पियूंगा
नजरअंदाज करोगे तो नजरें हटा लूंगा
जो हुआ पहले वह अब शायद नहीं होगा

-


Fetching Poonam Kulshrestha✍⚘ Quotes