QUOTES ON #इमोजी

#इमोजी quotes

Trending | Latest
10 SEP 2019 AT 2:48

शब्दों के बीच में घुस - कर ये इमोजी
शब्दों की सुर -ताल बिगाड़ देते हैं
आते हैं शब्दों को पढ़ कर जो इमोशसन्स
बीच में ही कबाड़ कर देते हैं

-


10 SEP 2019 AT 2:28

शब्दों के बीच क्यों घुसाते हो इमोजी।
शब्दों के अपने इमोशन्स होते हैं।

-



इमोजी की दुनिया

-


24 JUL 2020 AT 15:55

आज उसने यह कहकर मेरा प्यार ठुकरा दिया कि
तुझे Emoji समझ नहीं आती।😭😭😭😭

-


17 JUL 2021 AT 17:27

भी बड़ी अजीब सी है
उदासी से घिरे हो चाहे
लबों पे मुस्कराहट ला ही देती हैं
वाकई इमौजी की दुनिया
बड़ी ही खूबसूरत है...!!

🤔🤗😊🥀🍁,🥀

-


15 NOV 2019 AT 15:48

दुनियां की सबसे खुबसूरत जिस्म तो नही था तुम्हारा....
इश्क़ था तुमसे जो तुम्हें दुनिया की खूबसूरत जिस्मों में जगह दे गया।।

-


6 APR 2017 AT 11:24

चलो सिखाते हैं
मुस्कुराना शब्दों को
बहुत मुस्कुरा लिये
इमोजी के सहारे
अब अपने शब्दों को
हँसाते हैं।
कृतिम न लगे ख़ुशी जीवन की
चलो अब खुल कर
खिलखिलाते हैं।
जब मिले तो करें
दो बातें दिल से,
शब्दों को अपने चलो
ये शिष्टाचार सिखाते हैं।

-


17 JUL 2021 AT 17:55

इमोजी की दुनिया
ही रंगीन है
कभी रोते हुए को
पल में हंसा जाती है
कभी हंसते हुए को
रुला जाती है

जिस भाव को हम
लिख नहीं सकते हैं
वह अपने सुंदर चित्रों के
माध्यम से पल में ही
भाव को महसूस करा
जाती है

होटो पर लाख ग़म
के पहरे हो पर अपनी
अतरंगी चेहरों से
सबको हास्य कर जाती है

जो बात हम किसी
से कह नहीं सकते हैं
उस बात को चित्र ही
बयां कर जाती है

-


17 JUL 2021 AT 16:09


इमोजी की दुनिया
बड़ी मजाकिया होती है
और मुस्कराने को
मजबूर कर देती है

-



दोस्तों क्या आपने कभी यह नोटिस किया है कि फेसबुक के रिएक्शन बटन का क्रम भी वैसे ही होता है जैसे हमारे रिश्ते के शुरू होने से खत्म हो जाने तक का होता है।

पहले
"पसंद" 👍 "मुहब्बत" ❤️ "खुशी" 😂 "हैरत" 😲 "उदासी" 😢 और फिर आखिर में "नफरत" 😡...!!!

-