Neelam 8   (नीलम)
1.6k Followers · 25 Following

️📖✍️
Joined 23 June 2020


️📖✍️
Joined 23 June 2020
14 FEB AT 21:27


दर्द़ बहुत था सीने में आंख से आंसू छलकने न दिया ....
तेरी ख़ुशी की खातिऱ तुझे जाने दिया....!!

-


14 FEB AT 18:11

कभी भी किसी का मन मत दुखाइए
ज़िंदगी तो वैसे ही सबक़ सिखाती रहती हैं
विश्वास रख धैर्य और प्रेम से मुस्कुराइए ....!!!
हर -हर महादेव 🔱🚩🌿🙏

-


14 FEB AT 17:50

प्रेम एक ख़ूबसूरत एहसास़ है .........
अपूर्णता में भी पूर्णता का भाव महसूस़ होता है !!!

-


8 FEB AT 18:04

हमसे बेहत़र
बिखरें रिश्ते भी समेटकर ज़ख़्म दिल में लिए..लब़ पे ख़ामोशी रख.. मुस्कुराते हुए साथ न सही फ़िर भी हम चले
ज़िंदगी को कौन समझा
हमसे बेहत़र....

-


2 FEB AT 14:42

सुलगत़ी ख़ामोशी में जाने कैसे दिन आएं .....
रेत से फिसलत़े हैं सब रिश्ते ...रब़ के सिवा देता कोई न साथ...!!!🍁🌺

-


26 JAN AT 11:47

ऐसे मिले वो मुझसे जैसे बरसों पुरानी पहचान थी
बिछड़े ऐसे के मुड़ के फ़िर उसने देखा भी नहीं
कुछ न कहते हुए भी अक्सर बहुत कुछ कहती हूं खुद से
यूं तो लब़ पे है ख़ामोशी मगर मन के अंदर चीखता है शोर ख़ुद ही ख़ुद से
मन के सागर में उमड़ -घुमड़ उठता है शोर अंदर
कुछ अधूरा सा था जो अंदर ... हां कुछ अधूऱा सा था जो अंदर
खुद़ ही खुद़ में ख़ुद को पूरा समझ उसकी ख़ुशी में ख़ुश हो मुस्कुरा देती हूं माफ़ कर उसे........... हां मुस्कुरा देती हूं.माफ़ कर उसे.......!!!!🍁🍂🌺

-


12 JAN AT 13:44

सभी के चेहरे पे मुस्कान सजाते
आपके शरारती लफ्ज़ सभी को भाते.....!
व्यस्त रहते मगर वक्त निकाल ही लेते
अपनेपन और असीम स्नेह से सभी का मन जीत लेते ..........

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत ढ़ेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं भाई जी ♥️🙌🙌💐🌹💐🎂🍮🍰🍫🍬🍫🍬🍎🍎🥧

-


1 JAN AT 14:14

हर ग़म मुस्कुराकर सह जाना ..ख़ामोश रहना आदत है हमारी !!!

-


31 DEC 2024 AT 15:47


.....अधरों की ख़ामोशी......मन का दर्द़
........इक तेरे सिवा समझता कोई नहीं महादेव......!!!
🍁🍂हर -हर महादेव 🔱 🚩 🌿 🍃

-


23 DEC 2024 AT 15:26

दोस्त मिले बिछड गये ...अपने ख़फ़ा हो गए
एहसास कोई समझें नहीं ..मन को समझ़ा ख़ामोश हो गए.....!!!

-


Fetching Neelam 8 Quotes