QUOTES ON #आश्रित

#आश्रित quotes

Trending | Latest
6 JAN 2019 AT 9:48


निदाघ दग्ध दाघ से विकल हुई कभी धरा
अंजुरी स्नेह की उछालती हैं बदलियां।।


शीत के प्रकोप जब यातनाएं सी लगी
धूप के वितान में विहंस पड़ी हैं सुर्खियां।।

प्रीति
365:5

-


31 JAN 2020 AT 13:05

प्रेम ह्दय से,
मोह बुद्धि से
करो।

-


12 FEB 2017 AT 11:52

प्रेम में आश्रित नहीं विस्तृत होना चाहिए...... 💟

-


16 MAY 2020 AT 19:23

अपने जीवन के समस्याओं का उपाय खुद को ही खोजना पड़ता हैं।
अगर हम दूसरे पे आश्रित रहेंगे तो समस्याओं दिन प्रतदिन बढ़ती ही जाएगी।

-


9 JUN 2021 AT 5:47

अक्सर लोग बोल देते हैं
हमें किसी पे आश्रित नहीं है
ये उनका वहम है
अहम में जी रहे हैं
बचपन में मां बापू
पे आश्रित हैं
शिक्षा के लिए गुरु पे
प्रकृति से खाना ,नदी से पानी
सूरज से रोशनी ले रहे होते हैं
अरे हम सभी एक दूसरे पर आश्रित हैं
हम सभी जिस पर भी आश्रित है
उनका धन्यवाद करते है

-


17 MAY 2021 AT 15:43


दूरसंचार दिवस की आप सभी को
शुभकामनाएं
इसकी तारीफ में हमने चन्द शब्द लिखे हैं
कृपया कैप्शन में पढ़ें 🙏🙏

-


5 JUL 2020 AT 18:35

हां थोड़ी क़िल्लत है पैसों की
पर किसी पर आश्रित नहीं हूं
कोई साथ आए तो बेहतर है
वर्ना जीवन में बाधित नहीं हूं

-


18 MAY 2023 AT 13:56

सब कुछ ठीक ~ठाक होने के बावजूद भी यदि तुम
दुसरे पर आश्रित हैं तो बहुत खतरनाक है मित्रों।
मेरे लिए भी और आपके लिए भी🤗
न किसी पर आश्रित होना और न हीं किसी को अपने पर आश्रित होने देना।

-


7 JUN 2021 AT 16:37

पुरुष भी सागर सा हैं
नदियों पर आश्रित

-


11 SEP 2017 AT 19:06

प्रेम जितक सुंदर
तितकच ते शापित
अबोला दुरावा तिरस्कार
यांतच ते आश्रित
- ©श्रीरुप

-