अपनी हार में जब तुम घुटते हो,
तुम और मजबूत बनते हो।
दरअसल हार तुम्हारे इरादों को
और भी बुलंद करती है।
हार की भट्ठी में पकने वाली ईंटों से
जीत की दीवारें मजबूत बनती हैं।-
Seema Srivastava
(सीmaa)
7.3k Followers · 402 Following
Syaheesugandh.blogspot.com
Joined 7 December 2016
2 HOURS AGO
10 SEP AT 20:49
हर एक की चमक
दूसरे से अलग है।
चाँद, सितारे, सूरज
से मत पूछना
कौन किससे कम है!-
10 SEP AT 20:40
सितारों की चादर पर
जब चाँद मुस्काता है
जादू सा कैसा
ये मन पर कर जाता है।-
10 SEP AT 19:15
जिंदगी जब सताए तो
उसे तुम गले लगा लो।
कुछ नहीं बस वो अपनी तरफ़
तुम्हारा ध्यान खींचना चाहती है...
-
9 SEP AT 21:19
एक दिन में तीन बार बनी चाय भी
एक सा स्वाद नहीं दे पाती
फिर मन तो बेहिसाब चीजों का मेल है
वो पूरे दिन एक सा कैसे रहेगा...-
8 SEP AT 20:26
दुनिया के अजीबोगरीब रंग देख रही हूँ,
मैं रंगों को बदरंग देख रही हूँ।
कुछ अलग ही जमाने का ढ़ग लग रहा है।
हर आदमी हैरान सा दंग सा लग रहा है।-
7 SEP AT 19:45
कितने ग्रहण और लगेगें
हर बार अंधेरा और गहराएगा
पर न सूरज सदा के लिए डूबेगा,
न चांद नींद में सो जाएगा।-