आइसक्रीम ने कर दी हालत मेरी खराब
रात भर जगाया टॉंसिल मेरी बढ़ाया ,
गले में कर दी खसखस
सर्दी जुकाम संग लाया,
बुखार ने भी कोई कसर न छोड़ा
अपना रंग वो खूब दिखाया,
सुर्य के जैसा गर्मी देकर
सारे बदन को सोला सा भड़काया ,
तन- बदन में दर्द देकर
मेरे अंग -अंग को तोड़ दिया ,
आइसक्रीम ने मुझे खूब मजा चखाया
रात भर जगा के गरम पानी पिलाया,
-Sunita singh
-
मैं गर्मी में कूलर जैसा, तुम AC सा शुकून प्रिये
मैं बार बार जाती लाईट, तुम इनवर्ट सा आराम प्रिये
मैं मटके का ठंडा पानी, तुम फ्रिज की आइसक्रीम प्रिये
मैं तेज़ लू दोपहर बाली, तुम शाम की ठंडी छांव प्रिये
मैं ठेले का काला खट्टा, तुम ठंडी कोल्ड ड्रिंक प्रिये
मैं गर्म चाय सुबह की, तुम ठंडा मीठा जूस प्रिये
मैं घर का नाकाम नाकारा, और तुम घर की क्वीन प्रिये
-
ख़ूबसूरत झूठ
वो दोनो पिछले एक साल से एक ही दफ़्तर में काम करते थे। हल्की सी चाहत के इशारे दोनो तरफ़ से थे। आज पहली बार दोनो साथ खाने पर गये थे। खाने के बाद लड़के ने लड़की से पूछा, "कौन सी आइसक्रीम मंगाऊँ?"
लड़की ने झूठ बोला, "नहीं, आज मेरा गला ख़राब है। आइसक्रीम फिर कभी।"
लड़की ने लड़के को अपने पर्स में रुपये गिनते हुए पहले ही देख लिया था।
एक ख़ूबसूरत झूठ से शुरू हुआ उनका ये रिश्ता बहुत लम्बा चलने वाला था।
-सारिका-
निगाहें मिलीं तुमसे ,
आख़िरी बार...!
नहीं जानती कब ।
जब से कोरोना आया है ,
दर्शन नहीं हुए तेरे ,
सच! एक भी बार ।
हाय! ये कोरोना ,
ना जाने आख़िर जाएगा कब ।
किंतु "ice-cream" तेरे बिना ,
रहा न जाए एक पल ,
बिल्कुल भी अब ।
-
कहा था मैने बस प्यार करूंगा, प्यार करूंगा
ये कब कहा था हमनशीं,
कि तेरे साथ मेरा आइसक्रीम 🍦 भी बाँटूंगा
ये गलतफ़हमी दिल से निकाल दे अपनी
मै सारा आइसक्रीम खुद ही चाटुंगा
दिल कुरबान, जान भी कुरबान,
कुरबान सारा जहाँ तुझपर
पर इस आइसक्रीम को छोड़ दे
इसे नहीं कुरबान करूंगा
-