RV Ki Duniya   (RV ki duniya)
2.5k Followers · 2.5k Following

हम तुम और हमारी यादें
इन यादों में कोई बसता है
जिसका दिया नाम,
मेरे नाम पर जचता है।
Joined 8 March 2021


हम तुम और हमारी यादें
इन यादों में कोई बसता है
जिसका दिया नाम,
मेरे नाम पर जचता है।
Joined 8 March 2021
21 AUG AT 11:57

निगाहों में जो छिपा रखा है
वो इश्क़ ही है जिसे इस
दुनियां से बचा कर रखा है

-


18 AUG AT 12:08

इस कठोर से दिल में नाजुक यादें है तेरी
कभी हंसती खिलखिलाती थी
वो जिंदगी थी मेरी,,,
रूठे तो भी मान जाया करती थी
कुछ ऐसी जिंदगानी थी तेरी ,,,
अफसोस ये रहा कि आख़िर में
रूठे से मना न सके हम कुछ
ऐसी कहानी थी मेरी ....
कभी लिए जाते थे नाम एक साथ मगर
अब तो तुम से अलग है कहानी मेरी ,,
इस कठोर से दिल में नाजुक यादें है तेरी...।।।।

-


18 AUG AT 12:03

कुछ ऐसे निर्वस्त्र हम हुए है
अपने कुछ भी न रहे हम
हुए तो बस अब तेरे ही हुए है ...

-


18 AUG AT 12:01

लबों से हम थोड़ा कम समझते है
बात बात में मेरी ही बात हो भले
फिर भी कहां हम कुछ समझते है
तुम सब आंखों से कहो अब हर बात
क्योंकि तेरी आंखों की बात हो तो
अब बस हम समझते है ।।।।

-


18 AUG AT 11:59

सताती बहुत है
कभी हंसती है तो कभी रूठ जाती है
और कभी कभी सताती बहुत है ,,
कहने को तो सब कुछ है पास मगर
हर जगह बस तेरी ही कमी रह जाती है
ऐसा नहीं था कि कोशिश नहीं की मगर
ये दूरी थी जो और भी दूर हो जाती है
कभी कभी ये ज़िन्दगी सताती बहुत है...

-


9 AUG AT 8:03

रेशम के नाजुक धागों से
सबसे मज़बूत रिश्ता बंधा है
खुशनसीब है हर वो भाई
जिस की कलाई पर आज
रक्षा का ये बंधन सजा है ...

-


12 JUL AT 9:26

एक इंसान ऐसा मिला है
जिसके मिलने से ये जीवन खिला है
नादान थे हम जिन से मिलने से पहले
अब उनसे मिल कर थोड़े समझदार हुए है
हम तो बस आपके स्वस्थ जीवन की कामना करते है
और आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई देते है


Wise you very happy birthday 🎂🎂

-


14 JUN AT 9:20

जो भी है सब पुराना है
मैं भी पुराना हूं तुम भी पुरानी हो
और ये जहां भी तो पुराना है
दिन भी पुराना है रात भी पुरानी है
हमारे बीच की हर बात भी तो
अब देखो पुरानी है
अब नया कुछ भी नहीं है
जो भी है सब पुराना है।।

-


30 MAY AT 7:52

फिर मन को बांधिए
कोई आए न लक्ष्य के बीच में
कुछ ऐसे खुद को संभालिए ।।

-


29 MAY AT 14:14

मौसम की मार और
हुस्न की तकरार
अब इनसे बच कर
हम कहां ही जाए मेरे यार ...

-


Fetching RV Ki Duniya Quotes