निगाहों में जो छिपा रखा है
वो इश्क़ ही है जिसे इस
दुनियां से बचा कर रखा है-
इन यादों में कोई बसता है
जिसका दिया नाम,
मेरे नाम पर जचता है।
इस कठोर से दिल में नाजुक यादें है तेरी
कभी हंसती खिलखिलाती थी
वो जिंदगी थी मेरी,,,
रूठे तो भी मान जाया करती थी
कुछ ऐसी जिंदगानी थी तेरी ,,,
अफसोस ये रहा कि आख़िर में
रूठे से मना न सके हम कुछ
ऐसी कहानी थी मेरी ....
कभी लिए जाते थे नाम एक साथ मगर
अब तो तुम से अलग है कहानी मेरी ,,
इस कठोर से दिल में नाजुक यादें है तेरी...।।।।-
कुछ ऐसे निर्वस्त्र हम हुए है
अपने कुछ भी न रहे हम
हुए तो बस अब तेरे ही हुए है ...-
लबों से हम थोड़ा कम समझते है
बात बात में मेरी ही बात हो भले
फिर भी कहां हम कुछ समझते है
तुम सब आंखों से कहो अब हर बात
क्योंकि तेरी आंखों की बात हो तो
अब बस हम समझते है ।।।।-
सताती बहुत है
कभी हंसती है तो कभी रूठ जाती है
और कभी कभी सताती बहुत है ,,
कहने को तो सब कुछ है पास मगर
हर जगह बस तेरी ही कमी रह जाती है
ऐसा नहीं था कि कोशिश नहीं की मगर
ये दूरी थी जो और भी दूर हो जाती है
कभी कभी ये ज़िन्दगी सताती बहुत है...-
रेशम के नाजुक धागों से
सबसे मज़बूत रिश्ता बंधा है
खुशनसीब है हर वो भाई
जिस की कलाई पर आज
रक्षा का ये बंधन सजा है ...-
एक इंसान ऐसा मिला है
जिसके मिलने से ये जीवन खिला है
नादान थे हम जिन से मिलने से पहले
अब उनसे मिल कर थोड़े समझदार हुए है
हम तो बस आपके स्वस्थ जीवन की कामना करते है
और आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई देते है
Wise you very happy birthday 🎂🎂-
जो भी है सब पुराना है
मैं भी पुराना हूं तुम भी पुरानी हो
और ये जहां भी तो पुराना है
दिन भी पुराना है रात भी पुरानी है
हमारे बीच की हर बात भी तो
अब देखो पुरानी है
अब नया कुछ भी नहीं है
जो भी है सब पुराना है।।
-
मौसम की मार और
हुस्न की तकरार
अब इनसे बच कर
हम कहां ही जाए मेरे यार ...-